Last Updated:
साल 2015 में एक ऐसी फिल्म आई थी जिसका न तो ज्यादा बजट था और न ही इस फिल्म में कोई बड़ी स्टारकास्ट थी. इस फिल्म की कहानी भी काफी रेगुलर सी थी, लेकिन इसको बेहद हॉट एंड सिजलिंग अंदाज में पेश किया गया था. अब अगर कोई आपके सामने कोई खिचड़ी में भी जबरदस्त तड़का मारकर उसे नए तरीके से पेश करेगा, तो आप भी उसे जरूर ट्राई करना चाहेंगे और इस फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

ये फिल्म जिसकी आज बात कर रहे हैं वो ‘हेट स्टोरी 3’ (Hate Story 3) है. यूं तो ये फिल्म एक ट्रायंगल लव स्टोरी थी, लेकिन ये बॉलीवुड की कोई आम ट्रायंगल लव स्टोरी नहीं है. शरमन जोशी, डेजी शाह, करण सिंह ग्रोवर और जरीन खान स्टारर फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ एक ऐसी ट्रायंगल लव स्टोरी थी जिसमें लव, हेट, रोमांस, हॉटनेस, बोल्डनेस और एक्शन-थ्रिलर सबकुछ मौजूद था.

‘हेट स्टोरी 3’ बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और थ्रिलर फिल्मों में से एक मानी जाती है. विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘हेट स्टोरी’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है, जिसमें इमोशन, बदला और ग्लैमर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है.

फिल्म की कहानी दिखने में एक कॉर्पोरेट राइवलरी जैसी लगती है, लेकिन इसके भीतर छिपा है प्यार, धोखा और प्रतिशोध का खतरनाक खेल.फिल्म में शरमन जोशी (Aditya Deewan), जरीन खान (Sia Deewan), करण सिंह ग्रोवर (Saurav Singhania) और डेज़ी शाह (Kavya) मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इसके अलावा प्रियंका तिवारी और पुनीत इस्सर भी अहम किरदार निभाते हैं. शरमन जोशी, जो आमतौर पर कॉमेडी फिल्मों में नजर आते हैं, इस फिल्म में अपने गंभीर और तीखे अंदाज़ से दर्शकों को चौंकाते हैं, जबकि करण सिंह ग्रोवर का ग्रे-शेड किरदार कहानी की बैकबोन साबित होती है.

कहानी शुरू होती है आदित्य दीवान (शरमन जोशी) से, जो एक सफल बिजनेसमैन है और अपनी पत्नी सिया (जरीन खान) के साथ एक खुशहाल ज़िंदगी जी रहा है. दोनों का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका है. लेकिन तभी उनकी ज़िंदगी में प्रवेश होता है सौरव सिंघानिया (करण सिंह ग्रोवर) का, जो एक रहस्यमयी और महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन हैं.

सौरव आदित्य को एक बिजनेस डील ऑफर करता है, लेकिन जल्द ही यह डील एक खतरनाक जाल साबित होती है. आदित्य और सिया की जिंदगी में सौरव की मौजूदगी अराजकता, सस्पेंस और दर्द लेकर आती है. धीरे-धीरे सामने आता है कि सौरव के मन में आदित्य के खिलाफ गहरा बदला छिपा है. इस बदले की जड़ें अतीत में दबी हैं, जहां एक दर्दनाक हादसे ने सौरव की जिंदगी बदल दी थी.

कहानी के आगे बढ़ने के साथ सिया, आदित्य और सौरव के बीच प्यार, नफरत और धोखे का सिलसिला शुरू हो जाता है. कब प्यार जुनून में बदलता है और कब जुनून विनाश का कारण बन जाता है, यह फिल्म का सबसे रोमांचक हिस्सा है. फिल्म की कहानी अंत तक आते-आते ट्विस्ट से लोगों को कंफ्यूज कर देती है.

‘हेट स्टोरी 3’ की सबसे बड़ी खासियत इसका बोल्ड प्रेजेंटेशन और म्यूज़िक है. “तुम्हें अपना बनाने का”, “वजह तुम हो” और “तेरी आंखों का यो काजल” जैसे गाने फिल्म के सस्पेंस और इमोशन को और प्रभावशाली बनाते हैं. विशाल पांड्या ने ग्लैमर और बदले की कहानी को एक स्टाइलिश पैकेज में पेश किया है. 2 घंटे 7 मिनट की ये दमदार फिल्म अब यूट्यूब और जियो हॉटस्टार पर मौजूद है.
Leave a Reply