Last Updated:
छोटी उम्र में लीड हीरोइन बनकर इस एक्ट्रेस ने सनसनी मचाई थी. बाली उम्र में शादी की और फिर खुद की जिंदगी सनसनी बन गई. पहचाना आपने?

नई दिल्ली. पहले सिनेमा में शादी और बच्चों को एक एक्ट्रेस के लिए बड़ी समस्या माना जाता था. एक्ट्रेस इस खुशखबरी को छुपा के रखती थीं. लेकिन समय के साथ इस ‘स्टिरियोटाइप’ को तोड़ा गया. बदलाव आए. आजकल एक्ट्रेसेस अपनी प्रेग्नेंस की अनाउंसमेंट खुलकर करती हैं.

90 के दशक में एक एक्ट्रेस ने बहुत ही जल्दी शादी कर ली. सिनेमा में ऊंचाई पर पहुंचने से पहले ही वह मां बन गईं. जल्द शादी जल्दी मां बनने की खुशियां तो मिलीं, लेकिन ये खुशियां ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं.

‘बॉबी’ फिल्म के जरिए उन्होंने बड़ी संख्या में फैंस बनाए. डिंपल कपाड़िया सिनेमा परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए वह 15 साल की उम्र में ही मशहूर हो गईं.

राज कपूर ने अपने बेटे को एक्टर बनाने के लिए ‘बॉबी’ फिल्म बनाई. इसी फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू किया.

उस समय वह मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना के प्यार में पड़ गईं और उनसे शादी कर ली, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

राजेश खन्ना से शादी वह दो बेटियों की मां बनी. लेकिन कहा जाता है कि इसी के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. कुछ लोग दोनों के बीच उम्र में ज्यादा अंतर ये ताल-मेल बैठा नहीं सका. वहीं, कुछ कहते हैं कि वो बेटा चाहते थे और दूसरी बार भी जब लड़की हुई, तो रिश्ता टूटने लगा. वहीं, कुछ कहते हैं फिर काम करने की डिंपल की जिद्द इस रिश्ते के टूटने का कारण बनी.

बिना तलाक लिए डिंपल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से दूरी बना ली. उसके बाद ही उनकी असली जिंदगी शुरू हुई. बेटियों की परवरिश की और राजेश खन्ना से किनारा कर लिया.

राजेश खन्ना कैंसर से पीड़ित थे. लेकिन इसके बाद भी वो सुपरस्टार के पास वापस लौटीं. राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में, डिंपल कपाड़िया उनके साथ रहीं. राजेश खन्ना अपनी बेटी ट्विंकल के साथ थे, जबकि डिंपल उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ में उनके साथ थीं.

हालांकि, डिंपल कपाड़िया उन्होंने अपने करियर का दूसरा अध्याय शुरू किया. इसके बाद उन्होंने सिनेमा में ऊंचाइयों को छुआ और आज 67 की उम्र में जवां एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं.
Leave a Reply