18 अवॉर्ड जीतने वाली हिट फिल्म, 3 साल बड़ी हीरोइन संग हीरो का रोमांस, 2007 में बॉक्स ऑफिस पर हुई थी झमाझम कमाई

Spread the love


Last Updated:

Biggest Hit Film Of 2007: साल 2007 की एक फिल्म में हीरो ने अपने से 3 साल बड़ी हीरोइन के साथ रोमांस किया. कहानी ने दर्शकों के दिलों को जीता और बॉक्स ऑफिस पर मूवी बड़ी हिट निकली.

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

नई दिल्ली. आज हम आपको 18 साल पुरानी एक दमदार फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसमें एक आदमी के बड़े बिजनेसमैन बनने की कहानी को बयां किया गया है. रिलीज के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ बड़ी कामयाब साबित हुई, बल्कि डेढ़ दर्जन अवॉर्ड भी जीत लिए थे. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘गुरु’.

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

साल 2007 में रिलीज हुई गुरु बॉलीवुड की उन फिल्मों में गिनी जाती है, जिसने दर्शकों को न सिर्फ एंटरटेन किया, बल्कि उन्हें प्रेरणा भी दी. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड किरदारों में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक ऐसे आम आदमी की है, जो अपने दम पर बिजनेस की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करता है. (फोटो साभार: IMDb)

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

गुरुकांत देसाई (अभिषेक बच्चन) एक छोटे गांव से ताल्लुक रखता है. उसका सपना होता है बड़ा आदमी बनना, पैसा कमाना और अपने पिता की सोच से परे जाकर कुछ बड़ा कर दिखाना. विदेश में कुछ समय नौकरी करने के बाद वह भारत लौटता है और बिजनेस शुरू करने का फैसला करता है. (फोटो साभार: IMDb)

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

वह सुजाता (ऐश्वर्या राय) से शादी करता है, जो उसकी हमसफर ही नहीं, बल्कि उसके संघर्षों में सच्ची साथी बनती है. गुरुकांत की मेहनत और धैर्य से उसकी कंपनी शक्ति कॉर्प एक बड़ी इंडस्ट्रियल एम्पायर बन जाती है, लेकिन उसके सफर में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

इस फिल्म में मीडिया, पॉलिटिक्स और कॉर्पोरेट दुनिया के बीच की जंग को भी खूबसूरती से दिखाया गया है. मिथुन चक्रवर्ती और आर माधवन ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. मिथुन एक अखबार के संपादक की भूमिका में हैं, जो गुरु की नैतिकता पर सवाल उठाते हैं, जबकि आर माधवन एक पत्रकार बने हैं. (फोटो साभार: IMDb)

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

गुरु फिल्म को एआर रहमान ने म्यूजिक दिया था और इसके गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच रोमांस ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. इस मूवी की रिलीज के बाद दोनों ने साल 2007 में शादी रचाई थी. असल जिंदगी में अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या से तीन साल छोटे हैं. (फोटो साभार: IMDb)

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘गुरु’ 22 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई थी. भारत में फिल्म ने 61 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था और दुनियाभर में टोटल 82 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिट कहलाई थी. (फोटो साभार: IMDb)

abhishek bachchan, aishwarya rai, guru movie, mithun chakraborty, guru box office collection, guru awards, गुरु फिल्म, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गुरु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरु अवॉर्ड

इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज किया बल्कि कई अवॉर्ड भी जीते. आईएमडीबी के मुताबिक, गुरु ने छोटे-बड़े टोटल 18 अवॉर्ड जीते थे. मूवी को 10 में से 7.7 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

18 अवॉर्ड जीतने वाली हिट फिल्म, 2007 में बॉक्स ऑफिस पर हुई थी झमाझम कमाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *