Last Updated:
Manoj Kumar Film Upkar: हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर मनोज कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. साल 1967 में आई फिल्म ‘उपकार’ में मनोज कुमार ने तहलका ही मचा दिया था. फिल्म का एक गाना भी काफी बड़ा हिट साबित हुआ था. ये गाना महज 19 घंटे में शूट हुआ था.

नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया के बेहतरीन कलाकार और डायरेक्टर मनोज कुमार आज भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन निभाए किरदार आज भी अमर हैं. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में बनाई हैं जिन्हें जितनी बार देख लिया जाए उतना कम है. मनोज कुमार की उपकार भी उन्हीं में से एक हैं.
महज 19 घंटे में शूट हुआ था ब्लॉकबस्टर गाना
साल 1967 में आई फिल्म उपकार का वो गाना है, मेरे देश की धरती, सोना उगले उगले हीरे मोती… ये गाना 19 घंटे में तैयार हुआ था. मनोज कुमार के इस गाने की शूटिंग रात 4 बजे तक की थी. अपने एक इंटरव्यू में आनंद जी आनंदजी ने ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ के बारे में बात करते हुए बताया था कि इस गीत की रिकॉर्डिंग सुबह 9 बजे शुरू हुई और करीब 19 घंटे तक चली.

नेगेटिव रोल से रच दिया इतिहास
प्राण की तो बदल गई थी इमेज
मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्में भी बनाई हैं.इन फिल्मों में उनके गाने भी बड़े हिट होते रहे. उपकार में मनोज कुमार के साथ प्रेम चोपड़ा, आशा पारेख, कन्हैयालाल, मनमोहन कृष्णा समेत कई और कलाकार भी नजर आए थे. साल 1967 में बनी उपकार ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की थी.फिल्म में प्राण के किरदार को काफी पसंद किया गया था.फिल्म में प्राण ने मलंग चाचा एक बूढ़े फकीर का किरदार निभाया है, जो गांव में रहते हैं और हमेशा अपनी झोली, चिल्ले-चप्पल और अलबेले अंदाज में नजर आते हैं. उनका किरदार फिल्म का सबसे यादगार और भावुक रोल माना जाता है. इस किरदार को निभाकर प्राण की विलेन वाली पूरी इमेज ही बदल गई थी.
बता दें मनोज कुमार ने अपने करियर में हर एक्ट्रेस के साथ काम किया था. लेकिन वहीदा रहमान के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग रही. वहीदा के कहने पर उन्होंने नील कमल में स्टार होते हुए भी कैमियो किया था. इस फिल्म में वह वहीदे के पति के रोल में नजर आए थे.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
Leave a Reply