1985 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसमें जितेंद्र की दोस्ती की भेंट चढ़ गई थीं रेखा, अमिताभ बच्चन की हीरोइन मार गई बाजी

Spread the love


Last Updated:


जितेंद्र और रेखा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी उस वक्त काफी पसंद की जाती थी. लेकिन साल 1985 में आई एक फिल्म में उनकी वजह से ही रेखा के हाथों से एक बड़ी फिल्म छिन गई थी.

Rekha, Jeetendra

नई दिल्ली. रेखा हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह जिस फिल्म में होती वह हिट की गारंटी बन जाती थी. वह अकेले अपने दम पर फिल्में हिट कराने वाली एक्ट्रेस हैं. एक फिल्म में तो सिर्फ जितेंद्र की वजह से वह बाहर हो गई थीं.

एक ही भूल, जुदाई और मांग भरो सजना जैसा कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में रेखा ने जितेंद्र के साथ काम किया है. इन फिल्मों में दोनों की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. लेकिन एक हीरोइन की वजह से रेखा को जितेंद्र की फिल्म से बाहर होना पड़ा था.

दरअसल, साल 1985 में जितेंद्र की एक फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसका नाम है संजोग. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक पहले इस फिल्म में रेखा और जितेंद्र लीड रोल में नजर आने वाली थे.

फिल्म को लेकर सारा काम भी शुरू हो चुका था, बस रेखा डेट्स फाइनल नहीं कर पा रही थीं,क्योंकि वह उस वक्त का हाएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं, तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी. बस फिर क्या था उनके हाथ से फिल्म संजोग निकल गई.

जितेंद्र की इस फिल्म में फिर एंट्री हुई जया प्रदा की.फिल्म संजोग में जया ने डबल रोल निभाया था. फिल्म में उन्होंने मां और बेटी दोनों का ही किरदार निभाया था. फिर जितेंद्र के साथ वह काफी फिल्में कर चुकी थीं.

जितेंद्र और उनकी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी थी. दोनों ने कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन रेखा के फिल्म से आउट होने की कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि जया प्रदा को फिल्म में काम जितेंद्र की वजह से ही मिला था.

बता दें कि जितेंद्र और जया प्रदा ने तकरीबन 24 फिल्मों में एक साथ स्क्रीन शेयर किया था. इनमें से 18 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. दोनों को साथ में देखना फैंस को काफी पसंद आता था.

वहीं बात रेखा की करें तो उनके साथ उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. ज्यादातर फिल्मों में दोनों ने पति-पत्नी के रोल निभाए हैं. रेखा के साथ वह कई फिल्मों में रोमांस करते नजर आ चुके हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

1985 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसमें जितेंद्र की दोस्ती की भेंट चढ़ गई थीं रेखा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *