20 साल पुराने घर में चोरी से दहलीं संगीता बिजलानी, कई महीने बाद भी चोर फरार, एक्ट्रेस को अब भी सता रहा डर

Spread the love


Last Updated:

संगीता बिजलानी के पुणे पवाना फार्म हाउस में 57,000 रुपए की चोरी हुई, चोर फरार हैं. संगीता ने पुणे एसपी संदीप सिंह गिल से जांच तेज करने की मांग की. अब चोरी की घटना पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं.

ख़बरें फटाफट

20 साल पुराने घर में चोरी से दहलीं संगीता बिजलानी, कई महीने बाद भी चोर फरार

बॉलीवुड की एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स संगीता बिजलानी इस साल महाराष्ट्र के पुणे जिले के पवाना इलाके में स्थित अपने फार्म हाउस में हुई चोरी के बाद से सदमे और तनाव में हैं. वह अभी भी इस घटना से उबर नहीं पाई हैं.

शनिवार को उन्होंने पुणे में एक पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस घटना पर खुलकर अपनी बात रखी.

चोरी पर बोलीं संगीता बिजलानी
संगीता ने बताया कि वह खासतौर पर पुणे एसपी संदीप सिंह गिल से मिलने आई थीं ताकि इस मामले की जांच तेज की जा सके. उन्होंने कहा कि चोरी के बाद उन्हें अपने ही घर में असुरक्षा महसूस होती है, जबकि वह पिछले बीस वर्षों से उसी घर में रह रही हैं.

क्या क्या सामान हुआ चोरी
जानकारी के अनुसार, उनका फार्म हाउस पिछले चार महीनों से खाली था. जब संगीता बिजलानी 18 जुलाई को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपने बंगले पर पहुंचीं, तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला. चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे थे और पहली मंजिल से 50,000 नकद और एक टीवी सेट, जिसकी कीमत लगभग सात हजार रुपए थी, चुरा ले गए. इस तरह कुल 57,000 रुपए की चोरी हुई.

चोर हैं अभी तक फरार
इस मामले की शिकायत लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वाला व्यक्ति संगीता बिजलानी का निजी कर्मचारी है. हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और वे फरार हैं.

पुलिस को दिया था ये बयान
संगीता बिजलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था, “मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मार्च से फार्म हाउस पर नहीं जा पाई. जब मैं और मेरे दो हाउस हेल्प यहां आए, तो हमने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था. अंदर जाकर हमने पाया कि टीवी सेट, नकदी, और कई कीमती घरेलू सामान गायब थे. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे. यह मेरे लिए बहुत दुखद है कि मेरे निजी स्थान पर इस तरह की घटना हुई.”

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

20 साल पुराने घर में चोरी से दहलीं संगीता बिजलानी, कई महीने बाद भी चोर फरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *