Last Updated:
केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो की यॉट पर छुट्टियों की फोटो वायरल हुई जिसके बाद से इंटरनेट पर तहलका मच गया. सिंगर के गानों और उनके बारे में काफी सर्च किया जा रहा है. अमेरिकन पॉप सेंसेशन केटी पेरी म्यूजिक की दुनिया का काफी चर्चित नाम हैं. उनके नाम एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 19 गिनीज रिकॉर्ड दर्ज हैं.

नई दिल्ली. कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें होती हैं, जिन्हें वायरल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. वो बिना किसी प्रमोशन के ही छा जाती हैं. बीते 2-3 दिन से सोशल मीडिया पर एक सिंगर और पॉलिटीशियन की एक ऐसी ही फोटो छाई हुई है, जो हर किसी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. ये फोटो अमेरिकन सिंगर केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की है. दोनों के रिलेशनशिप के रूमर्स सोशल मीडिया पर काफी दिनों से छाए हुए थे, लेकिन रूमर्ड कपल की लेटेस्ट फोटो ने इस ‘रिश्ते’ को काफी हद तक कंफर्म कर दिया है.
क्या है केटी पेरी का असली नाम?
अमेरिकी पॉप स्टार केटी पेरी, एक सिंगर होने के साथ ही सॉन्ग राइटर हैं जिनके नाम एक या दो नहीं बल्कि 19 गिनीज रिकॉर्ड हैं. 40 साल की सिंगर का असली नाम कैथरिन एलिजाबेथ हडसन है (Katheryn Elizabeth Hudson). उनका जन्म 25 अक्टूबर, 1984 को हुआ था. म्यूजिक के इतिहास के पन्नों में केटी का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. वो बेस्ट सेलिंग सिंगर्स में से एक हैं. उनके दुनियाभर में 151 से ज्यादा रिकॉर्ड्स बिक चुके हैं.
View this post on Instagram
Leave a Reply