5 simple and useful safety pin hacks small pin big uses everyday smart tips। छोटी सी सेफ्टी पिन, बड़े काम के हैक्स! रोज़मर्रा की मुश्किलें सुलझाएं इन 5 स्मार्ट ट्रिक्स से

Spread the love


Safety Pin Hacks : सेफ्टी पिन, दिखने में छोटी और आम सी चीज़, लेकिन काम ऐसे कि कभी-कभी बड़ी से बड़ी परेशानी से निकाल दे. अक्सर इसे साड़ी या दुपट्टे को सेट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह छोटी सी पिन बहुत से ऐसे काम भी कर सकती है, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. ऐसे हैक्स न सिर्फ वक्त बचाते हैं, बल्कि आपको मुश्किल समय में भी स्मार्ट और सुलझा हुआ महसूस कराते हैं.

अक्सर ट्रैवल करते समय या घर के किसी कोने में कोई अजीब सी परेशानी आ जाती है, जैसे जिप फंस जाए, जूलरी का लॉक टूट जाए या बच्चों की किसी चीज़ की सिलाई खुल जाए. ऐसे वक्त पर अगर आपके पास एक सेफ्टी पिन है, तो बहुत कुछ संभाला जा सकता है. इस लेख में हम आपको सेफ्टी पिन से जुड़े कुछ स्मार्ट और आसान हैक्स बता रहे हैं, जो आपके काम आएंगे रोजमर्रा में भी और अचानक आने वाली मुसीबतों में भी.

1. टूटी हुई जिप को फिक्स करें
कई बार जींस, पैंट या जैकेट की चेन अचानक खराब हो जाती है. ऐसे में अगर आप बाहर हैं, तो यह काफी शर्मिंदगी वाली बात हो सकती है, लेकिन अगर आपके पास सेफ्टी पिन है, तो बस उसे जिप के हुक में लगाएं और चेन को बंद करें. यह आपकी चेन को अस्थाई तौर पर फिक्स कर देगा.

2. ईयररिंग का स्टॉपर खो जाए? टेंशन नहीं!
अगर आप तैयार हो चुकी हैं और अचानक ईयररिंग का स्टॉपर कहीं गिर जाए, तो परेशान न हों. सेफ्टी पिन की मदद से आप ईयररिंग को पीछे से लॉक कर सकती हैं. इससे आपकी लुक भी खराब नहीं होगी और जूलरी भी गिरने से बच जाएगी.

3. खुद बनाएं स्टाइलिश ब्रूच
अगर आपकी ड्रेस थोड़ी सिंपल है और आप उसमें कुछ नया लुक जोड़ना चाहती हैं, तो रंगीन मोतियों और सेफ्टी पिन की मदद से एक स्टाइलिश ब्रूच तैयार कर सकती हैं. बस पिन में बीड्स डालें और उसे ब्लाउज या कुर्ते पर अटैच करें.

4. फर्स्ट ऐड के समय भी आए काम
मान लीजिए किसी को चोट लग गई है और पट्टी बांधनी है, लेकिन क्लिप या टेप नहीं है. ऐसे में आप पट्टी को कपड़े पर सेफ्टी पिन से अटैच कर सकती हैं. इससे पट्टी ढीली नहीं होगी और सही जगह पर टिकी रहेगी. मोच या झटके के समय हाथ या पैर को बांधने में भी यह पिन काम आ सकती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *