6 मिनट 35 सेकेंड का वो गाना, अप्सरा सी हसीन एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ था बुरा हाल, सिंगर को बना दिया था OSCAR विनर

Spread the love


 

arw img

साल 2008 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ में एक गाना है, जिसे एआर रहमान ने गाया है. इसी गाने के लिए उन्हें ऑस्कर भी मिला था. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह गीत मूल रूप से फिल्म के लिए नहीं लिखा गया था, फिर भी इस गाने ने उन्हें बड़ी पहचान दी. यह उनकी अजमेर शरीफ की यात्रा के दौरान ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर लिखी गई प्रेरणा से जन्मा.गाना फिल्म में उस वक्त होता है, जब शादी के बाद जोधा विदा हो रही थी, उस वक्त गाने में ऐश्वर्या का रो-रोकर बुरा हाल था. ऋतिक रोशन तो इस गाने में अकबर के रोल में छा गए थे. बाद में 2 साल इसी गाने की वजह से ए आर रहमान को ऑस्कर मिला था. गाने को आज भी लोग पसंद करते हैं. 6 मिनट 35 सेकेंड के गाने में वह अप्सरा सी हसीन लग रही हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

6 मिनट 35 सेकेंड का वो गाना, अप्सरा सी हसीन एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ था…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *