8 easy care hanging plants for small spaces। न देखभाल की झंझट, न जगह की कमी ये 8 पौधे देंगे ग्रीन टच, केयर भी बेहद आसान!

Spread the love


Last Updated:

8 Low Maintenance Hanging Plants : अगर आप अपने घर में हरियाली लाना चाहते हैं लेकिन जगह की कमी या ज्यादा देखभाल की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो हैंगिंग प्लांट आपके लिए एकदम सही हैं. ये न सिर्फ कम जगह लेते हैं, बल्कि कमरे को एक अलग ही रूप भी देते हैं. छत से लटकते ये पौधे घर में ताजगी और सुंदरता का एहसास लाते हैं. इन्हें उगाना आसान है और इनकी देखभाल में ज़्यादा समय नहीं देना पड़ता.

money plant

1. गोल्डन पोथोस (मनी प्लांट)
यह पौधा दिखने में जितना सुंदर है, उतना ही आसान इसकी देखभाल भी है. कम रोशनी में भी आराम से बढ़ता है और हफ़्ते में एक बार पानी देना काफी होता है. इसे ऊंची जगह या लटकती टोकरी में लगाएं और इसकी पत्तियों को नीचे झरने दें.

spider

2. स्पाइडर प्लांट
यह पौधा हर तरह की रोशनी में टिक जाता है. इसकी सफेद-हरी धारियों वाली पत्तियां कमरे को एक फ्रेश लुक देती हैं. ये खुद छोटे-छोटे पौधों को जन्म देता है जिन्हें आप अलग से भी उगा सकते हैं.

english

3. इंग्लिश आइवी
अगर आप बेलों वाले पौधों के शौकीन हैं, तो यह विकल्प बेहतरीन है. ठंडी जगहों में भी यह बढ़ता है और कमरे की हवा को साफ करने में मदद करता है. इसे ट्रेलिस या हूप के सहारे चढ़ाया जा सकता है.

Heart

4. स्ट्रिंग ऑफ़ हार्ट्स
इसकी बेलों पर छोटे-छोटे दिल जैसे पत्ते होते हैं. ये बेहद हल्के और नाजुक लगते हैं. ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती – जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए तभी पानी दें.

lipstick plant

5. लिपस्टिक प्लांट
इसमें लाल रंग के फूल आते हैं जो इसे बहुत आकर्षक बनाते हैं. हल्की गर्मी और उजाले में यह अच्छे से बढ़ता है. इसकी पत्तियां भी घनी और चमकदार होती हैं.

ferm

6. बोस्टन फ़र्न
अगर आप नमी वाली जगह जैसे बाथरूम या किचन में कोई पौधा रखना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है. इसकी हरी, पंख जैसी पत्तियां लटकती हुई बहुत खूबसूरत लगती हैं.

tail

7. बुरो की पूंछ (बर्डेन टेल)
इसमें मोटी, मांसल पत्तियां होती हैं जो तनों के साथ नीचे की तरफ झूलती हैं. इसे धूप वाली जगह और बहुत कम पानी की जरूरत होती है.

wax plant

8. होया (मोम प्लांट)
यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन एक बार जम जाए तो बहुत सालों तक साथ देता है. इसकी पत्तियां चमकदार होती हैं और कुछ किस्मों में खूबसूरत फूल भी आते हैं.

homelifestyle

न देखभाल की झंझट, न जगह की कमी ये 8 पौधे देंगे ग्रीन टच, केयर भी बेहद आसान!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *