Adgp Suicide Case Family Refused To Hand Over Laptop Investigation Cannot Proceed Without A Post-mortem – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love



एडीजीपी आत्महत्या मामले की जांच कई अहम सबूतों के अभाव और प्रक्रिया में रुकावट के चलते आगे नहीं बढ़ पा रही है। सूत्रों के अनुसार परिजनों ने उस लैपटॉप को पुलिस को देने से इन्कार कर दिया है जिसमें फाइल नोट टाइप किया गया था। 

इस कारण पुलिस की तफ्तीश फिलहाल अटक गई है। सूत्र बताते हैं कि जांच आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवश्यकता है। ताकि स्पष्ट हो सके कि मामला वास्तव में आत्महत्या से संबंधित है या नहीं।




ADGP Suicide Case family refused to hand over laptop investigation cannot proceed without a post-mortem

आईएएस अमनीत पी कुमार के आवास पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला व अन्य
– फोटो : अमर उजाला


इसके अलावा, अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि आत्महत्या से पहले एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने किस-किस को ईमेल भेजे और किस परिस्थिति में। लैपटॉप मिलने के बाद पुलिस के लिए फिंगरप्रिंट लेना बेहद जरूरी होगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि फाइल नोट किसने टाइप किया।

 


ADGP Suicide Case family refused to hand over laptop investigation cannot proceed without a post-mortem

सामने आया एडीजीपी का आखिरी फोटो
– फोटो : सीसीटीवी वीडियो ग्रैब


जेल में बंद गनमैन से पूछताछ कर सकती है एसआईटी

एसआईटी चीफ पुष्पेंद्र कुमार ने हरियाणा पुलिस से जेल में बंद एडीजीपी के गनमैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर का पूरा रिकॉर्ड मांगते हुए पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी जल्द ही अदालत से अनुमति लेकर रोहतक जेल में बंद गनमैन सुशील से पूछताछ कर सकती है।


ADGP Suicide Case family refused to hand over laptop investigation cannot proceed without a post-mortem

आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


इंस्पेक्शन में पता चला है कि शराब ठेकेदार की ओर से लगाए गए अवैध वसूली के आरोप के बाद गिरफ्तार गनमैन ही स्पष्ट कर सकता है कि उसने एडीजीपी का नाम खुद लिया था या किसी षड्यंत्र के तहत उससे ऐसा करवाया गया। गनमैन के बयान एसआईटी की जांच के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।


ADGP Suicide Case family refused to hand over laptop investigation cannot proceed without a post-mortem

वाई पूरण कुमार का शव पीजीआई में ले जाते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को लिखा पत्र

जांच अधिकारी डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क ने रविवार को एडीजीपी के परिजनों को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम करवाने की अपील की। सूत्रों के मुताबिक पत्र में स्पष्ट किया गया कि देरी से पोस्टमार्टम होने पर कई अहम सबूत प्रभावित हो सकते हैं। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *