Happy Ahoi Ashtami 2025 Wishes: सनातन धर्म में अहोई अष्टमी व्रत का खास महत्व होता है. यह पर्व दिवाली से आठ दिन पूर्व मनाया जाता है. अहोई अष्टमी मातृत्व प्रेम, त्याग, समर्पण और आशीर्वाद की भावना का प्रतीक है. इस दिन माताएं संतान की लंबी आयु की कामना के साथ व्रत रखकर अहोई माता की पूजा करती हैं.
अहोई अष्टमी का व्रत इस साल सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा. इस दिन माताएं सूर्योदय से लेकर तारे निकलने तक व्रत रखती हैं. शाम में जब आकाश में तारे नजर आते हैं तब तारों को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है. अहोई अष्टमी का व्रत संतान के लिए रक्षा कवच माना जाता है. इस दिन माताएं अहोई माता की पूजा करती हैं, जोकि संतान को लंबी उम्र प्रदान करने वाली देवी मानी जाती हैं.
अहोई अष्टमी के खास मौके पर इस खूबसूरत संदेशों और तस्वीरों के माध्यम से आप सभी माताओं को इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां देखिए अहोई अष्टमी की Shubhkamnaye, Wishes, Messages and Images-
मां अहोई का आशीर्वाद,
आपके परिवार पर बनी रहे,
मां अहोई की कृपा से,
आपके घर में खुशियां ही खुशियां हो!
अहोई अष्टमी व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबकी संतानों पर बना रहे अहोई माता का आशीष
आओ मिलकर नवाएं मैया के चरणों में शीश.
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं!
सबसे पहले माता की पूजा,
सब कुछ उसके बाद,
यही दुआ है हम सब की,
माता का सदा बरसे आशीर्वाद।
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं
आज अहोई-अष्टमी, दिन है कितना खास,
जिसमें पुत्रों के लिए, होते हैं उपवास,
चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का त्योहार
मां अहोई का व्रत है आज
एक एक तारा देखूं आज
अर्ज़ दिया मेने आपको
आज कर दो अब जीवन साकार
जय मां अहोई
तारों की छांव में देते हैं अर्घ्य
आपकी संतान की हो दीर्घायु
इसी कामना के साथ
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
करते है माता अहोई का व्रत,
होगी आपके घर में बरकत
आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य,
माता के आशीर्वाद से आपकी संतान सुखी रहे.
शुभ अहोई अष्टमी 2025.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Leave a Reply