akshara singh controversy slams hater in event video viral abuse them from stage | ‘तुम्हारी गिनती कुत्तों में ही करूंगी…’ फैंस पर भड़कीं भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह, कहा

Spread the love


Akshara Singh Angry: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. वो अक्सर अपनी बातों की वजह से विवादों में फंस जाती हैं. हाल ही में अक्षरा ने बिहार के आरा के बखोरापुर गांव में इवेंट किया था. जहां पर कुछ लोग अक्षरा को अश्लील इशारे कर रहे थे जिसके बाद उनका गुस्सा फूट गया और उन्होंने स्टेज से ही बदतमीजी कर रहे लोगों को खरी-खोटी सुना दी. अक्षरा ने अपशब्द कहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

30 मार्च को बखोरापुर में हिंदू नववर्ष मनाया गया था. इस फंक्शन में अक्षरा सिंह के साथ कई और भी कलाकार आए थे. कार्यक्रम में सब सही चल रहा था मगर पीछे बैठे लोगों ने जब कमेंट और हूटिंग करना शुरू कर दिया तो अक्षरा को गुस्सा आ गया था.

अक्षरा सिंह ने बोले अपशब्द
अक्षरा का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षरा सिंह के साथी गाने के लिए बोलते हैं. मगर बीच में अक्षरा माइक रुकवा देती हैं. वो कहती हैं- ‘एक सेंकड जब तक लोग हाथ उठाएं तो चंद लोगों को पीछे कीड़ा काट रहा है. मैं चाहती हूं सुनों, अगर इतना बल रखते हो तो सामने आओ कलेजा लेकर. हल्के में मत लेना अक्षरा सिंह को. ऐसे ही शेरनी का नाम गड़गड़ा नहीं रही हूं. इधर आओ, सामने आओ, सामने. पीछे तो कुत्ते भौंककर निकल जाते हैं. तुम्हारी गिनती मैं कुत्तों में ही करुंगी चलो.’


ये है मामला
बता दें पवन सिंह के पैतृक गढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह पहुंची थीं. जब वो मंच पर चढ़ी तो गाना गाने लगीं, भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने हूटिंगबाजी शुरू कर दी थी. पीछे से अश्लील इशारे करने लगे थे. जिस पर अक्षरा सिंह गुस्सा हो गई थीं. उन्होंने भरे मंच से ही अपशब्द कहना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Sikandar Box Office Day 2: ‘सिकंदर’ ने ईद पर की धुंआधार कमाई, ‘छावा’ से लेकर ‘भूल भुलैया 3’ सहित इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *