Last Updated:
Ashish Nehra Son and Daughter Bursts Into Tears आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस से 20 रन से हारकर बाहर हो गई. कोच आशीष नेहरा के बच्चे और कप्तान शुभमन गिल की बहन शहनील इमोशनल हो गए.

गुजरात टाइटंस के आईपीएल से बाहर होने के बाद कोच आशीष नेहरा के बच्चे निराश नजर आए
हाइलाइट्स
- गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 से बाहर हुई.
- नेहरा के बच्चे हार के बाद रोते नजर आए.
- शुभमन गिल की बहन ने नेहरा की बेटी को संभाला.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान शानदार खेल दिखाते हुए लीग स्टेज के आखिर तक टॉप पर रहने वाली गुजरात टाइटंस की टीम बाहर हो गई है. एलिमिनेटर में टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम के कोच आशीष नेहरा के बच्चे इस मैच के बाद फूट फूट कर रोते नजर आए. वहीं कप्तान शुभमन गिल की बहन भी निराश दिखी और कोच के बच्चों के संभाला.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात की टीम को एलिमिनेटर में 20 रन से हारकर आईपीएल 2025 से विदा होना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की धुंआधार 81 रन की पारी की बदौलत टीम ने 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कड़ी टक्कर देने के बाद भी टीम 6 विकेट पर 208 रन तक ही पहुंच पाई. हार के बाद खिलाड़ियों के परिवार वाले काफी इमोशन नजर आए. इसमें मुख्य कोच आशीष नेहरा के बेटे और कप्तान शुभमन गिल की बहन शाहनील भी शामिल थीं. मैच के बाद सभी टीम की हार से दुखी होकर रोते हुए नजर आए.
Nehra ka Beta bada hoke humse badla lega 🤣🤣#MIvsGT pic.twitter.com/2j8Z17Hxx1
— WTF Cricket (@CricketWtf) May 30, 2025
Leave a Reply