Trending Video: कहते हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है. एक डॉक्टर जब मरीज का इलाज करता है तो वो जात पात और धर्म से ऊपर उठकर केवल इंसानियत के लिए काम करता है. इसलिए ही लोग डॉक्टर को भगवान का रूप भी मानते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि क्यों डॉक्टर को लोग भगवान के रूप में देखते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में म्यांमार समेत इसके पड़ोसी देशों में तेज भूकंप से हजारों लोगों की जान चली गई थी. अब इसी भूकंप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें डॉक्टर ने किसी फरिश्ते की तरह अपने मरीज की जान बचाई जो कि मानवता की बहुत बड़ी मिसाल है. आइए आपको बताते हैं.
भूकंप से दहला अस्पताल तो फरिश्ता बने डॉक्टर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक अस्पताल के बेड पर मरीज लेटा हुआ है. देखने पर लग रहा है कि मरीज चलने फिरने में सक्षम नहीं है और काफी गंभीर अवस्था में है. इसी दौरान भूकंप के तेज झटके आते हैं जिससे मरीज का बेड और वार्ड समेत पूरा अस्पताल हिलने लगता है. ऐसे में वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर पहले मरीज को संभालते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी मरीज और नर्स की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे. जिस तरह से वो अपनी जान को जोखिम में डालकर मरीज को चारों तरफ से घेर लेते हैं उसे देखकर आपका भरोसा एक बार फिर डॉक्टर्स पर बढ़ जाएगा.
मानवता की ये बड़ी मिसाल हैं अपने मरीज को छोड़कर डॉक्टर और नर्स नहीं भागे बल्कि बचाने के लिए बेड की तरफ दौड़ पड़ी।#MayanmarEarthquake pic.twitter.com/da6vIQ3kP8
— I.P. Singh (@IPSinghSp) March 31, 2025
अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीज को बचाया
हालांकि नर्स और डॉक्टर्स अगर चाहते तो अपनी जान की परवाह करते हुए वहां से भाग सकते थे, लेकिन उन्होंने मरीज की जान को प्राथमिकता देते हुए इंसानियत की मिसाल पेश की है. ये क्लिप उन वीडियो में से एक है जो देखने में खौफनाक भी है और दिल को सुकून भी देती है. पूरी घटना वार्ड में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @IPSinghSp नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भारत में ऐसे वीडियो कब देखने को मिलेंगे. एक और यूजर ने लिखा…डॉक्टर और नर्स को दिल से सलाम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बुरे लोग हर जगह नहीं होते, अच्छे लोगों की वजह से ये दुनिया कायम है.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ‘बचा लो प्रभू पतियों को’
Leave a Reply