Bengal Woman Detained, Assaulted By Social Media Friend News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के डोमजुड़ इलाके में एक 23 वर्षीय युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया और महीनों तक जबरन बंदी बनाकर रखा गया। अंतिम में युवती ने जब बार डांसर बनने से इंकार किया, तो आरोपी युवक और उसकी मां ने उसके साथ मारपीट की। 

Trending Videos

ये भी पढ़ें:- Aadhar ID In Railways: यात्रा के दौरान रैंडम आधार प्रमाणित करें TC, फर्जीवाड़े पर एक्शन’; सरकार का अहम निर्देश

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना के सोदपुर की रहने वाली पीड़िता की फेसबुक पर पांच महीने पहले डोमजुड़ के युवक से पहचान हुई थी। युवक ने उसे नौकरी का लालच देकर अपने घर बुलाया। जब वह वहां पहुंची, तो युवक और उसकी मां ने उसे बार में डांस का काम करने को कहा। इंकार करने पर उसे पीटा गया और घरेलू कामों के लिए मजबूर किया गया। उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।

ये भी पढ़ें:- Supreme Court: ‘रक्षक ही बन गया लुटेरा’, सुप्रीम कोर्ट का ITBP के बर्खास्त कांस्टेबल की सेवा बहाली से इनकार

पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी

इसके साथ ही पुलिस ने बताय कि कुछ दिन पहले युवती किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। इसके बाद परिजनों ने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती को सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, कमरहट्टी में भर्ती कराया गया है। खड़दह पुलिस ने मामला डोमजुड़ थाने को सौंप दिया है। जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची, तो युवक और उसकी मां फरार मिले। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *