Best Ways To Clean Spectacles: गर्मी के मौसम में तेज धूप से बचने के लिए लोग सनग्लासेस(Sun glasses) का इस्तेमाल करते हैं, वहीं जिनको देखने में दिक्कत होती है, उन्हें हमेशा चश्मा पहनना पड़ता है. लेकिन कई लोगों को चश्मा साफ करने का सही तरीका नहीं पता होता, जिससे लेंस पर खरोंच आ जाती है और उन्हें बार-बार नया चश्मा खरीदना पड़ता है. चाहे चश्मा सस्ता हो या महंगा, सही देखभाल न होने पर दोनों जल्दी खराब हो जाते हैं. अगर आपका चश्मा भी जल्दी खराब हो जाता है, तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम आपको चश्मा साफ करने के सही तरीके और आम गलतियों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने चश्मे को लंबे समय तक नया जैसा बना सकते हैं.
क्यों जरूरी है चश्मे की सही सफाई?
चश्मे पर जमा धूल और गंदगी आपकी नजर को प्रभावित कर सकते हैं. साफ चश्मा पहनने से विजन बेहतर होता है और आंखों पर तनाव भी कम पड़ता है. इसके अलावा, सही सफाई से चश्मे की लाइफ भी बढ़ती है और आपको बार-बार नया चश्मा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.
चश्मे को साफ करने के लिए ये गलतियां ना करें:
कागज के टिशू या कपड़े से रगड़ना: इससे चश्मे पर स्क्रैच आ सकते हैं.
गर्म पानी या साबुन का इस्तेमाल: ज्यादा गर्म पानी ग्लास के कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकता है.
घर में मिलने वाले घरेलू क्लीनर जैसे एसीटोन या अमोनिया: ये कैमिकल ग्लास की कोटिंग को खराब कर देते हैं.
चश्मे की सही सफाई के लिए जरूरी सामान:
माइक्रोफाइबर क्लॉथ (Microfiber Cloth)
गुनगुना पानी
माइल्ड लिक्विड साबुन या डिश वॉशिंग लिक्विड
स्प्रे बोतल (अगर हो तो)
साफ कपड़ा
चश्मे को सही तरीके से साफ करने का तरीका:
हाथों की सफाई करें: सबसे पहले अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि हाथों में कोई धूल या तेल न हो जो चश्मे पर लग जाए.
चश्मे को गुनगुने पानी से धोएं: गुनगुने पानी में हल्का साबुन डालें और चश्मे के ग्लास को धीरे-धीरे धोएं. इससे ग्लास पर जमा गंदगी और तेल निकल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में डाल दें एक कप बर्फ, फिर देखें कमाल, नहीं पड़ेगी धोबी से कपड़े प्रेस कराने की ज रूरत! जानें तरीका
साबुन को हल्के हाथों से हटाएं: चश्मे को साबुन से अच्छी तरह धो लें ताकि कोई साबुन की परत न बची रहे.
माइक्रोफाइबर कपड़े से सुखाएं: गीले चश्मे को माइक्रोफाइबर क्लॉथ से हल्के हाथों से पोंछें. इससे चश्मा स्क्रैच नहीं होगा और धब्बे भी नहीं पड़ेंगे.
स्प्रे क्लीनर का इस्तेमाल करें (अगर हो तो): मार्केट में चश्मे के लिए स्पेशल स्प्रे क्लीनर आते हैं, जो ग्लास को चमकदार बनाते हैं. इन्हें हल्के हाथों से लगाएं.
काम के हैं ये घरेलू नुस्खे: अगर आपके पास स्प्रे क्लीनर नहीं है, तो एक छोटा बाउल लें और उसमें गुनगुना पानी, 1-2 बूंद माइल्ड डिश सोप और थोड़ा सिरका डालकर मिक्स करें. इसे स्प्रे बोतल में डालें और चश्मे पर छिड़क कर साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोछें. इससे चश्मा चमकदार और साफ हो जाएगा.
ध्यान रखने वाली बातें:
-चश्मे को हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े से ही साफ करें, क्योंकि ये कपड़ा नर्म होता है और ग्लास पर कोई खरोंच नहीं करता.
-चश्मे को गरम पानी या डायरेक्ट धूप में सुखाएं नहीं, इससे ग्लास खराब हो सकता है.
-अपनी चश्मे की फ्रेम का भी ध्यान रखें. उसे भी हल्के साबुन और पानी से साफ करें.
अब अगर आपके चश्मे पर कोई भी दाग लगे या धूल जमा हो जाए तो घबराएं नहीं, ऊपर दिए गए तरीके से साफ करें और देखें कैसे आपका पुराना चश्मा भी नया जैसा चमकने लगेगा. तो अगली बार जब चश्मे पर दाग लगे या साफ न हो, तो मार्केट के महंगे क्लीनर्स के बजाय यह आसान और किफायती तरीका अपनाएं और पाएं साफ, चमकदार और नया सा चश्मा!
Leave a Reply