Last Updated:
Bigg Boss 19: सलमान खान ने वीकेंड का वार में घर में इस बार जीशान से पूछा तो उन्होंने कह दिया कि मालती अब उनके ग्रुप में शामिल हो चुकी हैं. इतना ही नहीं गौरव को गाड़ी जीताकर अपने ग्रुप से पंगा लेने के बाद अब घर में अमाल और तान्या की दोस्ती में दरार नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली. बीती रात वीकेंड के वार में सलमान ने तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने नीलम को भी समझाया कि वह नजर नहीं आ रही हैं. बताया कि उनका कोई ओपिनियन निकल नहीं आता है.इसके बाद उन्होंने तान्या से भी पूछा कि अगर वो सच नहीं बोल रही है तो उनकी भी दोस्ती टूट जाएगी.
तान्या ने अमाल से बना ली दूरी
बिग बॉस 19 के घर में रिश्तों का समीकरण हर दिन बदलता जा रहा है. जहां शुरुआत में अमाल और तान्या की जोड़ी को घर की सबसे मजबूत दोस्ती माना जा रहा था, वहीं अब दोनों के बीच गहरी दरार पड़ती दिख रही है. इस हफ्ते के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई, जिसके बाद अमाल ने तान्या से दूरी बना ली. इस झगड़े की शुरुआत किचन ड्यूटी को लेकर हुई थी, लेकिन मामला धीरे-धीरे पर्सनल कमेंट्स तक पहुंच गया. तान्या ने कहा कि अमाल ‘ओवर रिएक्ट’ करते हैं और हर बात पर अपनी राय थोपते हैं, जबकि अमाल का आरोप था कि तान्या दूसरों के सामने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करती हैं. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं.
मालती बनी इस ग्रुप का हिस्सा
इन दिनों घर में नए ग्रुप की एंट्री ने गेम को और रोमांचक बना दिया है. मॉडल और एक्ट्रेस मालती चहर, जो हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में शामिल हुई हैं, अब नया ग्रुप बनाने की कोशिश में हैं. मालती ने पहले ही नीलम और राघव से हाथ मिलाया है, और उनका उद्देश्य “घर में पॉजिटिव एनर्जी लाना” बताया जा रहा है. लेकिन कुछ हाउसमेट्स का मानना है कि यह सिर्फ रणनीति है ताकि पुराने ग्रुप्स को तोड़ा जा सके. बीती रात जीशान ने भी सलमान को कहा भी कि उन्होंने मालती को ग्रुप में शामिल कर लिया है.
बता दें कि ऐसे में नीलम और तान्या काफी परेशान नजर आईं. नीलम ने तो तान्या को रोने से भी मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर तान्या जो सब तुमने कहा वो झूठ निकला मुझे सोचना पड़ेगा कि मुझे क्या करना है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
Leave a Reply