BPSSC Jobs 2025 Apply For Enforcement Sub Inspector Posts At bpssc.bihar.gov.in

Spread the love


बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर (Enforcement Sub Inspector) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती 2025 में की जा रही है और इसके जरिए योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका मिलने वाला है.

इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अभ्यर्थी 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. उम्र की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 साल. महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.

शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती में सफल होने के लिए शारीरिक मापदंड भी पूरे करने होंगे. पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी, छाती सामान्य स्थिति में 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 150 सेमी तय की गई है.

आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस देनी होगी. SC/ST और बिहार की महिला उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा.

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा-

प्रारंभिक/लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
साक्षात्कार (इंटरव्यू)

आवेदन कैसे करें?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले bpssc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके फॉर्म भरें.
  4. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके हर महीने इतने करोड़ रुपये कमा लेते हैं विराट कोहली, IITian की सैलरी भी पड़ जाएगी कम

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *