सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो या तो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है या फिर हैरान कर जाता है. कभी किसी की ड्रेस हवा में उड़ जाती है, तो कभी कोई अजीब डांस स्टेप करके वायरल हो जाता है. अब एक और वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में दस्तक दी है, जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. ये वीडियो किसी शादी समारोह का है, लेकिन इसमें जो “फैशन क्लैश” हुआ है, उसने पूरे माहौल को कॉमेडी शो बना दिया.
एक ही रंग की साड़ियां पहन शादी में पहुंची लड़कियां
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां पूरी तैयारी के साथ शादी में शामिल होने आई हैं. सबने एक जैसे रंग की, यानी पर्पल (बैंगनी) कलर की साड़ियां पहन रखी हैं. मेकअप, ज्वेलरी और चाल-ढाल सब एकदम फुल ऑन दुल्हन की सहेली टाइप है. लेकिन जैसे ही वे शादी के पंडाल में एंट्री करती हैं, उनके चेहरे की चमक अचानक फीकी पड़ जाती है.
फिर हो गया कांड
चमक के फीके पड़ने की वजह? टेंट हाउस की कुर्सियों पर लगे कवर और पर्दे हूबहू उनकी साड़ी जैसे ही दिखते हैं. मतलब जहां बैठती हैं, वहां दूर से देखो तो लगे कि कुर्सी पर कोई बैठा ही नहीं है. बस कपड़ा फैला है! ये नजारा इतना मजेदार है कि वीडियो देख रहे लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं. लड़कियों के चेहरे इस वजह से भी लटके हैं क्योंकि अब हर कोई उन्हें टेंट हाउस वाली समझ रहा है.
यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर…मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “अब तो टेंट हाउस भी फैशन में आ गया है!” एक और यूजर ने कमेंट किया, “कुर्सी और कन्याएं, रंग एक समान… इसे कहते हैं मैचिंग की पराकाष्ठा!” कुछ लोगों ने तो टेंट हाउस वालों को टैग करके कहा कि “भाई आगे से पर्पल कलर ऑर्डर मत लेना, वरना लड़कियों का कॉन्फिडेंस वहीं बैठ जाएगा. तो कुछ ने लिखा…दीदी बैठी क्यों हो, जाओ मेहमानों को पानी पिलाओ.
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान
Leave a Reply