Business Ideas – सिर्फ 10 हजार रुपये में शुरू करें ये साइड बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानें पूरी प्रकिया – start your own business with investment of 10k rupees and earn lakhs of rupees monthly check how achs

Spread the love


नई दिल्ली. अगर आप नौकरी के अलावा साइड इनकम चाहते (How to earn money?) हैं तो आप अलग से कारोबार कर (extra income) सकते हैं. आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया (Business idea) दे रहे हैं, जिसमें आप घर बैठे बेहद कम निवेश पर हर महीने लाखों रुपये आराम से कमा (Earn money) सकते हैं.

ये ऐसे बिजनेस हैं, जिनकी मार्केटिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन (Online business) दोनों तरीके से कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इसे आप नौकरी के साथ साइड बिजनेस (Profitable business ideas) की तरह कर सकते हैं.

चॉक बनाने का बिजनेस (Chalk Making Business)
चॉक बनाने का एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें बेहद कम निवेश की जरूरत होती है. इसे आप घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते हैं. हम सब जानते हैं कि चॉक की जरूरत सभी स्कूल, कॉलेजों में पड़ती है. चॉक बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं. इसमें सफेद चॉक के साथ रंगीन चॉक भी बनाई जा सकती है. बता दें कि चॉक मुख्य रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) से बनाये जाते हैं. यह सफेद रंग का पाउडर होता है. यह एक प्रकार की मिट्टी है जिसे जिप्सम (Gypsum) नामक पत्थर से तैयार किया जाता है.

ये भी पढ़ें – सिर्फ 25000 रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी ₹2 लाख तक की कमाई, सरकार करेगी पूरी मदद

बिंदी बनाने का बिजनेस (Bindi making Business)
बिंदी की डिमांड इन दिनों बाजार में काफी बढ़ गई है. पहले सिर्फ विवाहित महिलाएं ही बिंदी लगाती थी, लेकिन अब बिंदी लगाने का ट्रेंड लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं विदेश में भी महिलाओं ने बिंदी लगाना शुरू कर दिया है. ऐसे में इसकी डिमांड में काफी उछाल आया है. बिंदी बनाने के बिजनेस को सिर्फ 12,000 रुपये निवेश करके घर बैठे शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Business Idea : नौकरी छोड़कर 50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख रुपये की कमाई, सरकार देगी 35% सब्सिडी

लिफाफा बनाने का बिजनेस (Envelope Making Business)
लिफाफे बनाना एक बहुत ही सरल और सस्ता बिजनेस हैं। ये कागज या कार्ड बोर्ड आदि से बनने वाला प्रोडक्ट है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल पैकेजिंग के लिए किया जाता है. जो कागजात, ग्रीटिंग कार्ड्स आदि चीजों की पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल होता है। यह एक सदाबहार बिजनेस है. यानी इस बिजनेस में हर महीने कमाई होगी. इस बिजनेस को अगर आप घर से शुरु करते हैं, तो आपको 10,000 से 30,000 रूपये तक का निवेश करना होगा और अगर मशीन लगाकर लिफाफे बनाते हैं तो इसके लिए आपको 2,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का निवेश करना होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *