Last Updated:
कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय ने गौरव गुप्ता का ब्लैक गाउन पहना और वार्डरोब मालफंक्शन से बचीं. रेड कारपेट पर एक ऐसी घटना हुई, जिसपर एक्टिवली संभलते हुए ऐश्वर्या ले वार्डरोब मालफंक्शन होने से बचा लिया.

ऐश्वर्या ने दूसरे लुक के लिए फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता का आउटफिट पहना.
हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या राय ने कान्स 2025 में वार्डरोब मालफंक्शन से बचाया.
- हेलेन मिरेन ने गलती से ऐश्वर्या के केप पर पैर रख दिया.
- ऐश्वर्या ने गौरव गुप्ता का ब्लैक गाउन पहना था.
Aishwarya Rai deftly avoids wardrobe malfunction at Cannes 2025: ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हुई हैं और उनके हर रेड कारपेट लुक पर फैंस की खास नजर बनी हुई है. पहले दिन बनारस की हेंडक्राफ्टिड साड़ी और मांग में लाल सिंदूर सजाकर रेड कारपेट पर उतरीं ऐश्वर्या जहां अप्सरा सी नजर आ रही थीं. वहीं अब अपने दूसरे लुक में एक्ट्रेस ने डिजाइनर गौरव गुप्ता का ब्लैक खूबसूरत बॉडी हगिंग गाउन चुना. लेकिन रेड कारपेट पर एक ऐसी घटना हुई, जिसपर एक्टिवली संभलते हुए ऐश्वर्या ले वार्डरोब मालफंक्शन होने से बचा लिया. हॉलीवुड सेलीब्रिटीज कैरा डेवलिन और हेलेन मिरे के साथ हुई ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई है.
ऐश्वर्या ने गुरुवार को ला वेन्यू डी ल’अवेंइर (Colors of Time) की प्रीमियर के लिए दूसरी बार रेड कारपेट पर एंट्री की. इस दौरान एक्ट्रेस ने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता का आउटफिट पहना था. इस खूबसूरत ब्लैक स्लीवलेस बॉडी हगिंग गाउन को ऐश्वर्या ने एक सिल्वर हेवी केप के साथ कैरी किया. जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं, तब उनके साथ कैरा डेवलिन और हेलेन मिरे भी थीं. तीनों ने एक साथ पोज दिया, लेकिन चूंकि ऐश्वर्या का केप कार्पेट पर पीछे लटक रहा था, इसलिए हेलेन का गलती से उसपर पैर आ गया.
ऐश्वर्या ने गुरुवार को ला वेन्यू डी ल’अवेंइर की प्रीमियर के लिए दूसरी बार रेड कारपेट पर एंट्री की. (Photo- AP)
हेलेन का पैर पड़ते ही ऐश्वर्या का ये केप पूरा खिंच गया. लेकिन तभी ऐश्वर्या ने तुरंत संभते हुए हेलन को इसके बारे में बताया. हेलेन तुरंत संभलते हुए ऐश्वर्या से माफी मांगते हुए नजर आईं.
Aishwarya Rai with Cara Delevingne & Helen Mirren at Cannes 2025 pic.twitter.com/pXSImfAsf6
— senorita (@arghasrk129) May 22, 2025
Leave a Reply