Chahat Fateh Ali Khan practiced fast bowling on the pitch users went crazy laughing video goes viral

Spread the love


Trending Video: सोशल मीडिया के अतरंगी बादशाह, चाहत फतेह अली खान एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर इस बार वजह उनकी सुरों से लड़खड़ाती गायकी नहीं, बल्कि उनकी खतरनाक क्रिकेटिंग स्किल्स है. जी हां, जो शख्स कल तक “जान लो मेरी फीलिंग” जैसे गानों से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा था, वो अब मैदान में क्रिकेट बॉल से कहर ढाने की कोशिश कर रहा है. ढिंचक पूजा और रानू मंडल जैसी स्वर कोकिलाओं को धूल चटाकर आगे बढ़ने वाला ये शख्स अब क्रिकेट के मैदान पर गहमा गहमी मचा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

चाहत चाचा ने पिच पर बहाया पसीना

हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में चाहत फतेह अली खान एक क्रिकेट ग्राउंड में पूरी ऊर्जा के साथ रनअप लेते हुए तेज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि उनकी गेंदबाजी की स्पीड और एक्युरेसी की तुलना वसीम अकरम या शोएब अख्तर से करना तो सरासर नाइंसाफी होगी लेकिन मनोरंजन के मामले में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बार फिर बाजी मार ली है. वीडियो में चाचा जी इतने जोश में नजर आते हैं कि लग रहा है जैसे पाकिस्तान की टीम में जगह मिलने ही वाली हो. गेंद फेंकने के बाद उनका एक्सप्रेशन, कमर का झटका और कैमरे की तरफ देखते हुए किया गया पोज, ये सब कुछ इतना फिल्मी है कि लोग कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं, ये चाचा पाकिस्तान क्रिकेट को वेंटिलेटर से जरूर उतार लाएगा.

सिंगिंग छोड़ ये किस लाइन में आ गए चाचा

चाहत फतेह अली खान ने पहले भी कई बार यह साबित किया है कि ट्रेंडिंग में रहने के लिए टैलेंट नहीं, कॉन्फिडेंस चाहिए. चाहे उनकी गायकी हो, उनके डांस मूव्स या अब ये गेंदबाजी. हर बार वो कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोग देख तो लेते हैं और फिर भूल नहीं पाते. फिलहाल तो क्रिकेट की दुनिया में चाहत साहब की एंट्री मजाक बन गई है, लेकिन सोशल मीडिया का रूल है, जो जितना वायरल, वो उतना स्टार. हो सकता है कल को वो “चाचा एक्सप्रेस” नाम से खुद की क्रिकेट लीग ही शुरू कर दें.

यह भी पढ़ें: ‘यमराज के साथ उठना-बैठना है…’ नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल

यूजर्स ने जमकर लिए मजे

वीडियो को @KreatelyMedia नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वाह चाचा, क्या एक्सप्रेस चलाई है. एक और यूजर ने लिखा…बदो बदी चाचा को जवानी आई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये किस तरह का गंजापन है.

यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *