Clean Kitchen Sink Naturally । किचन सिंक को साफ करने के आसान घरेलू उपाय

Spread the love


Last Updated:

Kitchen Sink Cleaning Tips: किचन सिंक को साफ रखना जरूरी है ताकि बैक्टीरिया और बदबू न फैलें. बेकिंग सोडा, नींबू, सिरका और नमक जैसे घरेलू उपायों से सिंक को आसानी से चमकाया जा सकता है. महंगे केमिकल की जरूरत नहीं, …और पढ़ें

बिना महंगे केमिकल और क्लीनर के...ये देसी हैक्स सिंक को बना देंगे नए जैसा

किचन सिंक चमकाने का आसान तरीका

हाइलाइट्स

  • बेकिंग सोडा और नींबू से सिंक साफ करें.
  • सिरका और बेकिंग सोडा से बदबू हटाएं.
  • नमक और बर्फ से स्टील सिंक चमकाएं.

How To Clean Kitchen Sink Naturally: रसोई घर हर घर की धड़कन होती है और उसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगह होती है किचन सिंक. यहां बर्तन धोए जाते हैं, सब्जियां साफ की जाती हैं, पानी डाला जाता है और कई बार खाना बनाते समय भी सिंक काम आता है. लेकिन दिनभर के इस्तेमाल के बाद यही सिंक गंदा, बदबूदार और दागदार हो जाता है. अगर इसे समय पर साफ न किया जाए तो कीड़े-मकोड़े, बैक्टीरिया और दुर्गंध घर बना लेते हैं, जो कि आपके परिवार की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. अक्सर लोग सिर्फ पानी डालकर या एक-दो बार स्क्रब करके समझ लेते हैं कि सिंक साफ हो गया, लेकिन ऐसा नहीं होता. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान, घरेलू और असरदार तरीके बताएंगे जिनसे आपका किचन सिंक फिर से नया जैसा चमकने लगेगा, वो भी बिना महंगे केमिकल और क्लीनर के.

1. बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा और नींबू का मेल किसी भी गंदगी के लिए रामबाण है. सबसे पहले सिंक को हल्के पानी से गीला करें. फिर पूरे सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और कटे हुए नींबू से रगड़ें. नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलकर झाग बनाते हैं जो चिकनाई और दाग को हटाते हैं. 10 मिनट बाद सिंक को गर्म पानी से धो लें.

2. सिरका और बेकिंग सोडा
सिंक के ड्रेन (निकासी वाले हिस्से) में थोड़ा बेकिंग सोडा डालें. फिर ऊपर से 1 कप सफेद सिरका डालें. यह फॉर्मूला झाग बनाता है जो अंदर जमी गंदगी और बदबू को हटाता है. 15 मिनट बाद गरम पानी डाल दें. इस उपाय से सिंक में जमी पुरानी चिकनाई, तेल की परत और दुर्गंध आसानी से चली जाती है.

3. नमक और बर्फ
अगर आपका सिंक स्टील का है तो ये तरीका बहुत फायदेमंद रहेगा. मुट्ठी भर दरदरा नमक लें और कुछ बर्फ के टुकड़ों के साथ सिंक में डालें. इसे स्क्रबर से रगड़ें. यह सिंक की सतह पर जमी मैल और बदबू को हटाता है और चमक लौटाता है.

4. डिशवॉशिंग लिक्विड और गरम पानी
रोजाना सफाई के लिए सिंक में डिश लिक्विड की कुछ बूंदें डालें. उस पर गरम पानी डालें और स्क्रबर से रगड़ें. यह तरीका रोज के दागों को हटाने के लिए अच्छा है और सिंक साफ-सुथरा बना रहता है.

6. बदबू को रोकने के लिए
हफ्ते में 2 बार नींबू या संतरे के छिलके और बर्फ के टुकड़े डालकर ड्रेन में थोड़ा रगड़ें. इससे ड्रेन साफ रहेगा और ताजगी भी बनी रहेगी.

7. सिंक को चमकाने के लिए
थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट लें और सिंक पर लगाएं. सूती कपड़े से गोल-गोल घिसें और फिर पानी से धो दें. इससे सिंक में शानदार चमक आ जाती है.

  • कभी भी सिंक में गरम तेल, चाय की पत्तियां या आटा मत डालें, इससे पाइप जाम हो सकता है.
  • सप्ताह में कम से कम 2 बार गहरी सफाई करें.
  • सिंक साफ होने पर रसोई का पूरा माहौल साफ और पॉजिटिव लगता है.
  • अब आपको किसी महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं. इन घरेलू और आसान हैक्स से आप अपने किचन सिंक को हर समय स्वच्छ, चमकदार और ताजगी भरा बना सकते हैं.
  • homelifestyle

    बिना महंगे केमिकल और क्लीनर के…ये देसी हैक्स सिंक को बना देंगे नए जैसा



    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *