Crime News Two men arrested for raping three girls in a Goa hotel

Spread the love


Goa Rape News: उत्तरी गोवा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक होटल में तीन लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार (11 जून) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लड़कियों के लापता होने के एक दिन बाद आठ जून को उनके अभिभावकों ने शिकायत दर्ज करवाई.

आरोपियों ने यौन उत्पीड़न किया- पुलिस

पुलिस के मुताबिक 11, 13 और 15 साल की ये तीनों लड़कियां एक ही इमारत में रहती हैं और दो बड़ी लड़कियां बहनें हैं. पुलिस ने विभिन्न टीम गठित कर उसी दिन उन्हें कलंगुट समुद्र तट के एक होटल से बचा लिया और 19 साल की अल्ताफ मुजावर  और 21 साल की ओम नाइक को गिरफ्तार कर लिया. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया.

पुलिस ने होटल में एंट्री का रिकॉर्ड, CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को सबूत के तौर पर इकट्ठा कर लिया है. इन लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और गोवा बाल अधिनियम के तहत दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

गोवा पुलिस के मुताबिक, रेप कांड में आरोपी और पीड़ित सभी लोग दोस्त हैं. गोवा पुलिस ने बताया कि एक होटल में ईद और बर्थडे पार्टी करने के लिए रूम बुक किए थे. सभी बर्थडे मनाने आए हुए थे. जहां दोस्तों के बीच विश्वास का घिनौना दुरुपयोग हुआ. तभी मौके का फायदा उठाकर दोस्तों ने अपनी ही दोस्तों को हवस का शिकार बना लिया और लड़कियों के साथ जबरन रेप किया गया. पुलिस ने POCSO एक्ट और रेप का मामल दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें –

Doomsday Fish: क्या भारत में आने वाली है भयंकर तबाही? दिखा आपदा का सिग्नल, ‘समंदर के देवता का दूत’ सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *