Last Updated:
Crow’s Success Qualities : कभी -कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आता है जब हमें कुछ समझ नहीं आता कि आगे क्या करें. ऐसे में हम आपको कौवे कुछ गुण के बारे में बता रहे हैं जिससे जीवन के कुछ जरूरी सबक सीख सकते हैं.

Crow’s Success Qualities : जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब हमें समझ नहीं आता कि आगे क्या करें और हर तरफ अंधकार फैलने लगता है. ऐसे समय में हमें कौवे से जीवन के कुछ जरूरी सबक सीख सकते हैं. आइये जानते हैं कौवे के कुछ गुणों के बारे में जो किसी भी परिस्थिति में सफलता दिला सकते हैं.

आपने देखा या सुना होगा कौआ किसी भी परिस्थिति में जल्दबाजी नहीं करता वह उसको बारीकी से देखता है और उसके अनुसार कार्य करता है. अगर उन्हें कुछ हासिल करना होता है, तो वह ज़ोर-ज़बरदस्ती करने के बजाय रणनीति बनाते हैं. कठिनाइयों पर विजय पाने के लिए केवल शारीरिक बल या धन ही पर्याप्त नहीं है. उसके लिए सही समय पर सही निर्णय लेने की बुद्धि हमें बड़ी सफलता दिलाती है.

आपने ज्यादातर देखा होगा कौवे हमेशा झुंड में उड़ते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं. अगर किसी को कोई परेशानी होती है, तो बाकी सब मिलकर मदद के लिए आ जाते हैं. ऐसे में अगर इंसान एक साथ मिलकर काम करें, एक-दूसरे का सहयोग करें तो वे अकेले की तुलना में कहीं ज़्यादा सफलता हासिल कर सकते हैं.

कौवे बहुत तेज पक्षी होते हैं. वे ज़रा सी भी आहट या बदलाव को तुरंत भांप लेते हैं और तुरंत कार्रवाई करते हैं. हमें भी जीवन में धोखाधड़ी या बड़े नुकसान से बचने के लिए सावधानी और सलाह का पालन करना चाहिए.

कौआ कभी खाली नहीं रहता. वह हमेशा व्यस्त रहता है, भोजन की तलाश में या घोंसला बनाने में. हमें भी समय की कीमत समझनी चाहिए और एक भी पल बर्बाद नहीं करना चाहिए. निष्क्रियता से बचना और सक्रिय रहना ही सफलता की पहली सीढ़ी है.
Leave a Reply