Delhi Airport Issued Advisory After Tension Between Israel And Iran – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


इस्राइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया है। इस्राइली हमले के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके चलते कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। भारत की तरफ से जाने वाली कई उड़ानों को वापस बुलाया गया। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के संचालन पर फिलहाल कोई असर नहीं है। दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्राएं जारी हैं। हालांकि, इस्राइली हमले के चलते कुछ उड़ाने प्रभावित जरूर हुई हैं।

Trending Videos

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है। हालांकि, ईरान, इराक और पड़ोसी क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है।”

दिल्ली हवाई अड्डे ने पोस्ट में लिखा, “यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें। हम सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि सिर्फ आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें ताकि सही और लेटेस्ट जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें: Iran-Israel Tension: इस्राइल ने ईरान के सैन्य-परमाणु ठिकानों पर किया हमला; तेहरान ने भी की जवाबी कार्रवाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *