Delhi Handloom haat: दिल्ली में लगा हैंडलूम का खास मेला, हर धागे में झलकती भारत की पहचान, एंट्री फ्री

Spread the love


Last Updated:

Delhi Handloom haat: इस एक्सपो में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक कोई भी व्यक्ति जा सकता है, और खास बात यह है कि एंट्री पूरी तरह फ्री है. यहांं हाथों से बने अनोखे वस्त्रों और कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है..

दिल्ली. त्योहारों के इस मौसम में दिल्लीवासियों के लिए हैंडलूम की खूबसूरती और परंपरा को करीब से देखने का एक खास मौका आया है. नई दिल्ली के जनपथ स्थित हैंडलूम हाट में 10 से 16 अक्टूबर 2025 तक चल रहा है सूत्रों का सफर द जर्नी ऑफ थ्रेड्स स्पेशल हैंडलूम एक्सपो, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आए बुनकर अपने हाथों से बने अनोखे वस्त्रों और कलाकृतियों को प्रदर्शित कर रहे हैं.

इस मेले में आपको बिहार की तसर सिल्क (tussar silk), आंध्र प्रदेश की पोचमपल्ली इकत (Pochampally Ikkat Silk ), उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी, गुजरात की पटोला बुनाई और कर्नाटक की इल्यालिगे जैसी कई प्रसिद्ध हैंडलूम शैलियां देखने को मिलेंगी. मेले का मुख्य उद्देश्य है Celebrate, Support, and Shop Handloom यानी भारतीय बुनकरों का हौसला बढ़ाना और उनके हुनर को जन-जन तक पहुंचाना.

इस मेले में क्या मिलेगा
यहां साड़ियों के अलावा ड्रेस मटेरियल, दुपट्टे, शॉल, होम फर्निशिंग, कुशन कवर और पारंपरिक कपड़ों का बड़ा कलेक्शन उपलब्ध है. हर स्टॉल पर कुछ न कुछ खास है. कहीं प्राकृतिक रंगों से रंगे कपड़े हैं, तो कहीं हाथ की बारीक कढ़ाई से सजा हुआ लुक. खरीदारों के लिए यह मौका है कि वे सीधा बुनकरों से खरीदारी करें और स्थानीय कला को प्रोत्साहित करें.

देसी धागों की पहचान
‘सूत्रों का सफर’ न सिर्फ एक प्रदर्शनी है, बल्कि भारतीय संस्कृति और हस्तकला के धागों से जुड़ने का अनुभव है. अगर आप भी हैंडलूम की सुंदरता, परंपरा और देसी फैशन से प्यार करते हैं, तो इस हफ्ते जनपथ में लगे हैंडलूम expo में जरूर आए.

एंट्री फ्री के साथ नोट कर ले टाइम
ये एक्सपो दिल्ली हैंडलूम हाट, जनपथ, कनॉट प्लेस में है, जो जनपथ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 से बेहद नज़दीक है.यहां का नजदीकी मेट्रो भी violet लाइन का जनपथ स्टेशन पड़ेगा.

authorimg

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली में लगा हैंडलूम का खास मेला, हर धागे में झलकती भारत की पहचान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *