Diwali 2025 Decorations: इस साल दिवाली पर घर लाएं 8 नए डेकोरेशन आइटम्‍स, सबसे अलग होगी आपके आशियाने की सजावट, ये रही लिस्‍ट

Spread the love


Diwali Decoration Items: दिवाली यानी ढेर सारी शॉपिंग और खूब सारे डेकोरेशन की चीजें.  जी हां, ये घर घर की कहानी है. बाजार की चकाचौंध इन दिनों सभी को खींचती है. ऐसे में घर को किस तरह अपग्रेड किया जाए और सबसे अच्‍छी तरह सजाया जाए, यह दिमाग में चलता रहता है. हर कोई चाहता है कि दिवाली पर उसके घर का कोना कोना खूबसूरत चीजों से सजा दिखे और हर बार कुछ नया हो. तो अगर आप भी दिवाली पर कुछ ऐसे ही डेकोरेशन आइटम्‍स खरीदना चाहते हैं तो यहां हम कुछ आइडियाज लेकर आए हैं. इन्‍हें आप खरीदें और अपने घर को यूनिक लुक दें.

इस दिवाली घर लाएं ये 8 यूनिक डेकोरेशन आइ‍टम्‍स –

एक्रिलिक रंगोली – रंगों से नहीं, डिज़ाइन से सजाएं दरवाज़ा

अब पारंपरिक रंगोली की जगह ले रही है एक्रिलिक रंगोली. ये रेडीमेड प्लास्टिक शीट्स पर बनी होती हैं, जिन्हें फर्श पर बस रख देना होता है. इन पर सुंदर डिज़ाइन और ज्वेल्स लगे होते हैं जो रात की रोशनी में बेहद खूबसूरत दिखते हैं. इसकी खासियत यह है कि इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है और रंग फैलने का झंझट भी नहीं रहता. अगर आप साफ-सुथरा और मॉडर्न एंट्रेंस चाहती हैं, तो यह परफेक्ट ऑप्शन है.

ग्लास स्ट्रिंग लाइट – घर में लाएं झिलमिल ग्लो

दिवाली की असली रौनक लाइट्स से ही होती है. इस साल मार्केट में ग्लास स्ट्रिंग लाइट्स खूब ट्रेंड में हैं. ये पारदर्शी ग्लास बल्बों वाली लाइट्स होती हैं जो दीवार, बालकनी या पर्दों पर लगाने से घर को झिलमिल इफेक्ट देती हैं. इनकी वॉर्म व्हाइट रोशनी घर के हर कोने को रॉयल और सॉफ्ट लुक देती है. चाहें तो इन्हें कांच की बोतलों या जार्स में डालकर टेबल डेकोर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

गोल्डन लान्टर्न – शाही लुक के लिए परफेक्ट

अगर आप चाहते हैं कि आपका घर थोड़ा रॉयल टच लिए दिखे, तो गोल्डन लान्टर्न एक बेहतरीन विकल्प है. ये पीतल या आयरन से बने खूबसूरत लालटेन होते हैं, जिनमें कैंडल या फेयरी लाइट डालने पर एकदम पारंपरिक और राजसी लुक मिलता है. इन्हें मुख्य द्वार, बालकनी या पूजा घर के पास टांग सकते हैं. गोल्डन कलर की चमक दिवाली की रात में घर को और भी उज्ज्वल बना देती है.

ब्रास ऑयल दिया – परंपरा और सौंदर्य का संगम

दिवाली दीयों का त्योहार है, और ब्रास ऑयल दिया यानी पीतल के तेल वाले दीये घर की सजावट को पारंपरिक स्पर्श देते हैं. इन दीयों में तेल डालकर जलाने से घर में शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा आती है. ये दीये लंबे समय तक चलते हैं और हर साल दिवाली पर दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं. चाहें तो छोटे-बड़े साइज में इन्हें सीढ़ियों या मंदिर में सजाकर लाइटिंग डेकोर का हिस्सा बनाएं.

फ्रेम्ड रंगोली थाली – आसान और स्टाइलिश डेकोर

अगर आपको रंगोली बनाना मुश्किल लगता है, तो फ्रेम्ड रंगोली थाली एक अच्छा विकल्प है. यह लकड़ी या मेटल फ्रेम में बनी होती है, जिसमें मोती, रंगीन पत्थर और मिरर वर्क से डिजाइन तैयार किया जाता है. इसे दरवाजे, सेंटर टेबल या मंदिर के पास रखा जा सकता है. यह बार-बार इस्तेमाल हो सकती है और सफाई में भी आसान होती है.

मेटल उर्ली स्टैंड – फ्लोरल डेकोर के लिए बेस्ट

मेटल उर्ली स्टैंड एक पारंपरिक और आकर्षक सजावटी वस्तु है. इसमें आप पानी भरकर उस पर फूलों की पंखुड़ियां, फ्लोटिंग कैंडल्स या छोटे दीये रख सकते हैं. इससे घर में शांति और सौंदर्य का माहौल बनता है. इसे मुख्य द्वार या लिविंग एरिया में रखने से घर का माहौल तुरंत दिवाली जैसा हो जाता है. पीतल या कांसे से बने उर्ली स्टैंड इस साल खूब पसंद किए जा रहे हैं.

ब्रास अखंड ज्योति दिया – दिवाली पूजा का मुख्य आकर्षण

दिवाली की पूजा में अखंड ज्योति का खास महत्व होता है. ब्रास अखंड ज्योति दिया पारंपरिक डिज़ाइन में आता है, जिसे एक बार जलाने पर घंटों तक जलता रहता है. इसकी सुनहरी चमक और धार्मिक महत्त्व दोनों ही इसे खास बनाते हैं. इस दीये को पूजा घर में रखने से घर में शांति और समृद्धि का आशीर्वाद माना जाता है.

झरोखा वॉल हैंगिंग – दीवारों को दें शाही टच

इस साल वॉल डेकोर में झरोखा वॉल हैंगिंग्स काफी चलन में हैं. ये राजस्थानी शैली में बने मिनी झरोखे होते हैं जिनमें शीशा, घंटियां और मोती लगे होते हैं. इन्हें ड्रॉइंग रूम या एंट्रेंस की दीवार पर लगाने से घर में ट्रेडिशनल और एथनिक वाइब आती है. आप चाहें तो इन झरोखों में छोटे दीये या फोटो भी रख सकती हैं, जिससे ये और आकर्षक लगेंगे.

दिवाली का मतलब सिर्फ लाइट्स और मिठाइयां नहीं, बल्कि घर को प्यार और पॉजिटिविटी से सजाना भी है. इन न्‍यू दिवाली डेकोर आइटम्‍स की मदद से न सिर्फ आपके घर को नया लुक मिलेगा, बल्कि ये आपके डेकोरेशन को सबसे अलग भी बनाएगा. तो इस बार पारंपरिक और मॉडर्न दोनों का मेल अपनाइए और अपने आशियाने को बनाइए दिवाली की रोशनी जैसा जगमगाता.(All Image Credit: mypoojabox Website And AI)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *