Diwali Decoration Ideas : दिवाली आने ही वाली है. हर घर में इस समय साफ-सफाई, सजावट और नई चीजें खरीदने की तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन अगर आप इस बार अपनी दिवाली को थोड़ा अलग और पर्यावरण के अनुकूल (Eco-friendly) बनाना चाहते हैं, तो क्यों न पिछले साल की डेकोरेशन को नया ट्विस्ट देकर फिर से इस्तेमाल किया जाए? इससे न केवल आपका खर्च कम होगा, बल्कि कचरा भी घटेगा और आपका घर भी और खूबसूरत दिखेगा. दिवाली पर हर साल हम नए दीये, लाइट्स, तोरण और सजावटी सामान खरीदते हैं, पर अगले साल वही सामान अलमारी या स्टोरेज बॉक्स में रखा रह जाता है. इस बार अगर आप इन चीजों को थोड़ी क्रिएटिविटी से दोबारा इस्तेमाल करें तो ये एकदम नए जैसे लगेंगे. साथ ही यह आपके परिवार के लिए एक मजेदार एक्टिविटी भी बन सकती है. चलिए जानते हैं कैसे.
पुरानी चीजों को इस तरह करें दिवाली की सजावट में इस्तेमाल(How To Reuse Diwali Decoration Items)-
अक्सर हमारे पास पुराने दीये पड़े होते हैं जिनका रंग उतर गया होता है या जिन पर काले धब्बे पड़ गए होते हैं. इन्हें फेंकने के बजाय दोबारा रंगों से सजाया जा सकता है. आप इन्हें अपनी थीम के अनुसार पेंट कर सकते हैं, जैसे गोल्डन, रेड, या पेस्टल शेड्स. इन पर छोटे मिरर या ग्लिटर लगाकर इन्हें और आकर्षक बना सकते हैं. चाहें तो इनसे सेंटरपीस बनाकर घर में मेन गेट या सीढ़ियों और खिड़कियों पर सजा दें.

बचे हुए मोम से बनाएं नई कैंडल्स-
पिछले साल की आधी जली मोमबत्तियां या तेल के दीये भी बहुत काम आ सकते हैं. इनमें बचे मोम को इकट्ठा करके हल्की आंच पर पिघलाएं और नए मोल्ड्स में डाल दें. अगर चाहें तो कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें, जिससे उनमें खुशबू भी आ जाए. ऊपर से फूलों की पंखुड़ियां या सूखे पत्ते डालकर इन्हें डेकोरेटिव कैंडल्स बना सकते हैं.
पुरानी लाइट्स से सजाएं नया कोना-

पुराने तोरण को दें नया रूप-
तोरण (Bandhanwar) दिवाली की सजावट का जरूरी हिस्सा होता है. पुराने तोरण या मालाएं अगर टूट गई हैं, तो उनमें से अच्छे हिस्से निकालकर नया डिजाइन बना सकते हैं. मोती, मोर पंख, लटकन या लक्ष्मी के पदचिह्न जोड़कर इन्हें दोबारा तैयार करें. इससे एक नया और खूबसूरत तोरण तैयार होगा जो मेहमानों का ध्यान जरूर खींचेगा.
गिफ्ट रैप्स और रिबन करें री-यूज़-
दिवाली पर गिफ्ट्स की भरमार होती है, रंग-बिरंगे रैपिंग पेपर, रिबन और कार्ड्स घर में इकट्ठे हो जाते हैं. इन्हें संभालकर रखें, क्योंकि अगले साल ये काम आएंगे. पुराने रैपिंग पेपर से ग्रीटिंग कार्ड, बुकमार्क या छोटे गिफ्ट बॉक्स बना सकते हैं. रिबन से नए डेकोर आइटम्स या फूलों के बुके तैयार कर सकते हैं.
क्यों है यह तरीका खास?
पुराने सामान को दोबारा इस्तेमाल करने से आपका घर तो सुंदर बनेगा ही, साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होगा. इससे प्लास्टिक और कचरे की मात्रा कम होगी और एक सस्टेनेबल लाइफस्टाइल अपनाने की शुरुआत होगी. सबसे बड़ी बात, पैसे भी खूब बचेंगे. तो इस दिवाली अपने परिवार के साथ मिलकर पुराने सजावटी सामानों को नया रूप दें. यह न सिर्फ पैसे बचाएगा बल्कि आपके घर में खुशियों और अपनापन भी बढ़ाएगा.
Leave a Reply