ED की छापेमारी: दुलकर सलमान-पृथ्वीराज पर ऑपरेशन नुमखोर में खुलासा ED raids Dulkar Salman Prithviraj Sukumaran in Bhutan car scam exposed

Spread the love


Last Updated:

दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन, अमित चक्कलाकल और ममूटी के घर ED ने भूटान से स्मगल्ड लग्जरी कारों के घोटाले में छापा मारा, जांच जारी है, साउथ फैंस हैरान हैं.

ED की छापेमारी: दुलकर सलमान-पृथ्वीराज पर ऑपरेशन नुमखोर में खुलासा

साउथ सिनेमा के चमकते सितारे अचानक ED की जांच के घेरे में आ गए हैं. मलयालम फिल्मों के हीरो जैसे दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के अध‍िकार‍ियों ने छापा मारा है और वजह है उनकी एक लग्जरी कार. 8 अक्टूबर 2025 को ED ने केरल और तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर छापेमारी की, जहां भूटान से स्मगल्ड लग्जरी गाड़ियों का काला कारोबार उजागर हुआ. इनमें दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन, अमित चक्कलाकल और यहां तक कि ममूटी का चेन्नई स्थित घर भी शामिल था. यह मामला सिर्फ टैक्स चोरी का नहीं, बल्कि एक बड़े घोटाले का है, जहां ब्रांड न्यू कारें ‘सेकंड-हैंड’ बनाकर सस्ते में बेची जा रही हैं. आइए, इस ‘ऑपरेशन नुमखोर’ की पूरी कहानी आपको बताते हैं, जिसके चलते सिल्वर स्क्रीन के हीरो रियल लाइफ के विलेन नेटवर्क में फंसते नजर आ रहे हैं.

कहां-कहां पड़ी ED की नजर?
ED की टीम ने 8 अक्टूबर को सुबह से शाम तक छापे मारे, जो FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत चल रहे हैं. केरल के एर्नाकुलम, थ्रिसूर, कोझीकोड, मलापुरम, कोट्टायम और तमिलनाडु के कोयंबटूर जैसे शहरों में 17 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला. दुलकर सलमान के कोच्चि स्थित घर से दो लग्जरी कारें जब्त की गईं, जिन पर आर्मी और यूएस एंबेसी के फर्जी सील लगे थे. पृथ्वीराज के घर पर भी जांच हुई, लेकिन कोई कार जब्त नहीं हुई. अमित चक्कलाकल के ठिकानों से भी वाहन बरामद हुए. ममूटी के चेन्नई वाले घर की तलाशी में दस्तावेजों की जांच हुई, लेकिन कोई जब्ती नहीं ED का कहना है कि ये छापे भूटान से स्मगल्ड हाई-एंड कारों की बिक्री और फॉरेन एक्सचेंज के अवैध लेन-देन पर हैं.

authorimg

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

ED की छापेमारी: दुलकर सलमान-पृथ्वीराज पर ऑपरेशन नुमखोर में खुलासा

img

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *