Gautam Gambhir on Shubman Gill critics: गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के आलोचकों को फटकारा, बोला वो 25 साल का बच्चा है, क्या उम्मीद करते हैं

Spread the love


Last Updated:

गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ की, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 754 रन बनाए थे. आलोचकों को कोच ने जमकर फटकारा.

25 साल के बच्चे से क्या उम्मीद करते हैं ...गंभीर ने शुभमन के लिए ऐसा क्यों कहाकोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के आने के बाद से टीम इंडिया में काफी कुछ बदल गया है. युवा शुभमन गिल को पहले टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई और अब वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे कप्तान के तौर पर नई पारी शुरू करेंगे. गंभीर ने पिछले कुछ महीनों में गिल को मिली आलोचना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ी के लिए सही नहीं था. जब 26 साल के शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी संभाली तो कुछ लोगों ने संदेह जताया. आलोचकों का कहना था कि गिल ने अभी तक अपनी जगह खेलते हुए XI में पक्की नहीं की थी.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “जो आलोचना उसे झेलनी पड़ी और लोगों ने उसके बारे में जो बातें कहीं. उसके बारे में बहुत अनुचित बातें कही गईं. कभी-कभी आप खिलाड़ियों को उनके संभावनाओं पर चुनते हैं. आप क्या उम्मीद करते हो एक 24-25 साल के बच्चे से? उसका औसत 50 से अधिक होना चाहिए और उसने हर जगह रन बनाए होने चाहिए, यह समय के साथ होगा.”

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड के दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 2-2 से सीरीज को बराबर किया. 75.40 की औसत से गिल ने 754 रन बनाए जिसमें 269 रन की सबसे बड़ी पारी शामिल थी.

उन्होंने आगे कहा, “उसके पास जो प्रतिभा है, मुझे कभी आश्चर्य नहीं हुआ कि उसने 750 रन बनाए. मैं खुश था जिस तरह से उसने टीम का नेतृत्व किया. ऐसे क्षण थे जब मैं दबाव में था, सपोर्ट स्टाफ दबाव में था. हमसे ज्यादा वह मैदान पर दबाव में था. इंग्लैंड के दौरे के पूरे 25 दिनों में मुझे कोई ऐसा पल याद नहीं है जब उसने अपने चेहरे पर निराशा और दबाव दिखाया हो. उसने मुस्कान के साथ नेतृत्व किया.”

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

25 साल के बच्चे से क्या उम्मीद करते हैं …गंभीर ने शुभमन के लिए ऐसा क्यों कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *