Last Updated:
शायद आपको ना मालूम हो, मगर आप घर बैठे ऐसी कई चीजों को बेच (Sell) सकते हैं जो आपके घर में आसानी से उपलब्ध हैं. इस चीजों को बेच कर आप जेब खर्च के लिए अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके! (Easy Ways to earn money from home)

कोरोना काल में कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. लॉकडाउन की वजह से जब कंपनियों को घाटा होने लगा तो उन्होंने नुकसान पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया. ऐसे में लोगों के घर खर्च के लिए आमदनी बंद हो गई. लोग अलग-अलग तरह से नौकरी की तलाश में लगे हैं या कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं. अगर आप भी नौकरी ना मिलने के कारण परेशान हैं और आमदनी के माध्यम तलाश रहे हैं तो आपको ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए.
शायद आपको ना मालूम हो, मगर आप घर बैठे ऐसी कई चीजों को बेच सकते हैं जो आपके घर में आसानी से उपलब्ध हैं. इस चीजों को बेच कर आप जेब खर्च के लिए अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके! (फोटो: सोशल मीडिया)

घर का कबाड़ बेचकर कमाएं पैसे
आपने सही पढ़ा! आप अपने घर में पड़ी पूरानी चीजें, स्क्रैप या कूड़ा बेचकर पैसे कमा सकते हैं. घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो आपके लिए बेकार हो सकती हैं मगर किसी और के काम आ सकती हैं. पूराने जूते, कपड़े, किसी सामान का खाली डब्बा, आदि जैसी चीजों को रिसाईकिल किया जा सकता है. कई बार स्कूल के बच्चे अपने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए ऐसी चीजों की तलाश में रहते हैं. ऐसे में घर के वेस्ट को आप वेस्ट ना होने दें! भारत में ऐसे कई ऑनलाइन पोर्टल हैं जो ऐसे सामनों को आपके घर से लेकर जाएंगे और आपको उनके लिए पैसे भी देंगे. द कबाड़ीवाला, जंकार्ट, टूटर, कर्मा रीसाईकलिंग, खाली बोतल आदि जैसे कई स्टार्टअप्स, छोटे-बड़े शहरों में अपनी सर्विस देते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

फोटो बेचकर कमा सकते हैं पैसे
कई लोगों को फोटोग्राफी करने का शौक होता है मगर वो प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं होते. वो अपने मोबाइल या डीएसएलआर कैमरे से फोटोज क्लिक करते हैं मगर उन्हें पता नहीं होता कि उन फोटोज का वो क्या करें. आपको बता दें कि ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जिन पर आप अपनी फोटोज बेच सकते हैं. या तो आपको फोटो का दाम मिल जाता है या फिर आपकी फोटो जितनी बार भी कोई क्लाइंट खरीदता है उतनी बार आपको उसके पैसे मिलते हैं. गेटी इमेजेस, शटरस्टॉक, आईस्टॉक जैसी वेबसाइट्स पर आप फोटो बेच सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

घर बैठे बेचें सब्जियां
अगर आपको बागबानी का शौक है और आप घर पर ही सब्जियां उगाते हैं तो आप खुद की उगाई सब्जियों को भी ऑनलाइन माध्यमों से बेच सकते हैं. केरल के कुछ टेक इंजिनीयर्स ने जी स्टोर ऐप शुरू किया था जिस पर आप सब्जियां बेच सकते हैं. इसके अलावा, फूड पल्सर, ग्रोफर जैसी कई साइट्स हैं जिस पर आप सब्जियां बेच सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

बेचें घर का बना खाना
अगर आपको खाना बनाने का शौक है और लोग आपके खाने को पसंद करते हैं तो अपने इस हुनर को बरबाद ना करें. आप घर बैठे खाना बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं. वैसे मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में ये काम पहले से हो रहा है. छोटे स्तर पर कई लोग घर में खाना बनाकर डिब्बे वालों के माध्यम से बेचते हैं. मगर अब कई ऐसे ऐप्स भी बन चुके हैं जिनके जरिये आप खुद को ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं. सरल, फूडी बडी जैसे कई ऐप हैं जि नपर रजिस्टर कर के आप खाना बेच सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

बाल बेचकर कमाएं पैसे
सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है मगर आप जानकर हैरान होंगे कि आप अपने बाल भी बेच सकते हैं. अगर आपके लंबे और मोटे बाल हैं तो आपके बालों की डिमांड भी बहुत होगी. दरअसल इन बालों से विग बनाए जाते हैं जिसे वो लोग उपयोग करते हैं जिनके बाल नहीं हैं. एक्सपोर्टर्स इंडिया, हेयर सेलॉन, उज्जैन के एमबीजी ह्यूमन हेयर ट्रेडर, इंडियन रेमी हेयर एक्सटेंशन आदि जैसी कई वेबसाइट्स और फर्म हैं जो बालों को बेचने का काम करती हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

पुराने टेक गैजेट्स से कमाएं पैसे
अगर आपके पास कोई स्पेयर लैपटॉप, टीवी, मोबाइल या कोई टेक गैजेट है तो आप उसे भी ऑनलाइन बेच सकते हैं. अगर गैजेट्स अच्छी कंडीशन में है तो आपको उन गैजेट्स का अच्छा दाम मिल सकता है. इंस्टाकैश, कैशिफाय, 2गुड, रीसाईकिल डिवाइस आदि साइट्स पर आप अपने टेक गैजेट्स को बेच सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

ऑनलाइन किराये पर दें कमरा
वैसे तो आप ऑफलाइन भी कोई किरायेदार ढूंढ सकते हैं जिसे रहने के लिए कमरे की तलाश है, नहीं तो आप ऑनलाइन माध्यमों से भी किरायेदार या पेइंग गेस्ट रख सकते हैं. 99 एकर्स, नो ब्रोकर, फ्लैटचैट, नेस्टअवे और एयरबीएनबी जैसे कई प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर के आप अपने किराये के घर या कमरे के बारे में पोस्ट कर सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

घर में रखे गहनों को बेचें
अगर आपके पास सोने के गहनें हैं और आपको रुपयों की आवश्यकता है तो आप अपने गहनों को बेच सकते हैं. वैसे गहनों को बेचने का सबसे अच्छा तरीका ऑफलाइन माध्यम यानी लोकल सुनार और गहनों की दुकान है. इसलिए आप सीधे अपने गहने वहां ले जाकर बेच सकते हैं. इसके अलावा मुथूट गोल्ड पॉइंट, एटिका गोल्ड कंपनी जैसी कंपनियों में भी गहने बेच सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

कार को रेंट पर देकर कमा सकते हैं पैसे
अगर आपके पास कार है तो आप उसे रेंट पर देकर भी पैसे कमा सकते हैं. आपको बस ऑनलाइन कार रेंट साइट्स पर रजिस्टर करना है. फिर जिन लोगों को कार रेंट पर लेनी होगी, वो आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद आपकी कार को तय दाम पर रेंट पर लेकर जाएंगे और फिर तय वक्त के बाद लौटा देंगे. जूम कार, रेव, माय चॉइज आदि जैसी साइट्स पर आप कार रेंट पर दे सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

घर के पुराने फर्नीचर बेच कर कमाएं पैसे
जब से ओएलएक्स जैसी साइट्स भारत में आई हैं तब से पुराने फर्नीचर को ऑनलाइन बेचना बहुत आसान हो चुका है. आप भी अपने पुराने फर्नीचर की फोटो ओएलएक्स, क्विकर, गो जीफो जैसी साइट्स पर बेच सकते हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)
Leave a Reply