how to get rid of flies using aluminum foil: मक्खियों-मच्छरों से छुटकारा: एल्युमिनियम फॉइल और पानी की ट्रिक

Spread the love


Last Updated:

Hanging Aluminium Foil in Water Bag Trick: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ट्रिक में प्लास्टिक बैग में पानी और एल्युमिनियम फॉइल डालकर खिड़कियों पर टांगने से मक्खियां और मच्छर(Hacks to keep mosquitoes and flies away…और पढ़ें

पानी की थलिया में एल्युमिनियम फॉइल डुबोकर खिड़कियों पर क्यों टांग रहे हैं लोग?

यह किचन और घर को मक्खियों और मच्छरों से बचाने का एक आसान तरीका है.

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर पानी और एल्युमिनियम फॉइल की ट्रिक वायरल हो रही है.
  • इस ट्रिक से मक्खियां और मच्छर दूर रहते हैं.
  • यह ट्रिक खासकर गांव और बाहरी इलाकों में लोकप्रिय है.

टHacks to keep mosquitoes and flies away: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी ट्रिक तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्रिक में लोग प्‍लास्टिक की थैली में पानी भर रहे हैं और इसमें एल्‍युमिनियम फाई की बॉल डालकर खिड़कियों और दरवाजों पर टांगकर रख रहे हैं.  सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि इस उपाय से मक्खियां और मच्छर घर(Fly repellent hacks for home and kitchen) से दूर रहते हैं. यही नहीं, कीड़े, जानवर या पक्षी भी पास नहीं फटकते हैं. ऐसे में अगर आपके घर पर भी मच्‍छर, मक्खियां बहुत परेशान कर रही हैं तो इस ट्रिक को आजमाकर जरूर देखें.

क्या है ये ट्रिक?
इस ट्रिक में आपको एक साफ और पारदर्शी प्लास्टिक बैग में पानी भरना होता है. इसके बाद इसमें एल्युमिनियम फॉइल की छोटी-छोटी बॉल्स डाल दी जाती हैं. इस बैग को खिड़की, दरवाजे, या किचन के किसी कोने में लटकाया जाता है. दावा है कि बैग में मौजूद पानी और एल्युमिनियम फॉइल मिलकर ऐसी रोशनी उत्पन्न करते हैं, जो मक्खियों और मच्छरों को भ्रमित कर देती है और वे वहां से दूर भाग जाते हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *