Keep House Warm Without Heater: जैसे ही सर्दियों की ठंडी हवा दस्तक देती है, घर को गर्म बनाए रखना एक ज़रूरी काम बन जाता है. अधिकतर लोग हीटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लेते हैं, लेकिन ये न केवल बिजली का खर्च बढ़ाते हैं, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों पर भी असर डाल सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है – बिना हीटर चलाए घर को कैसे गर्म रखा जाए? इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ आसान, सस्ते और प्रभावी तरीके, जिनसे आप अपने घर को प्राकृतिक रूप से गर्म रख सकते हैं, वह भी बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के. सर्दी के दिनों में जब बाहर कोहरा और ठंडी हवा हड्डियां जमा देती है, तब घर ही वो जगह होती है जहां गर्माहट और सुकून मिलना चाहिए. लेकिन हर कोई महंगे हीटर या ब्लोअर नहीं चला सकता, क्योंकि बिजली के बिल और ड्राय एयर दोनों परेशान करते हैं. ऐसे में जरूरत होती है कुछ देसी और स्मार्ट तरीकों की जो घर के तापमान को नेचुरल तरीके से बढ़ा सकें. ये नुस्खे न केवल बजट-फ्रेंडली हैं बल्कि आपके घर को और भी आरामदायक बना देंगे.
सर्दियों में धूप किसी वरदान से कम नहीं होती. सुबह से दोपहर तक खिड़कियां और बालकनी के दरवाजे खुले रखें, ताकि सूरज की गर्मी सीधे कमरे में आ सके. यह प्राकृतिक गर्मी कमरे के तापमान को बेहतर बनाए रखती है. जैसे ही सूरज ढलने लगे, खिड़कियां बंद कर दें और मोटे पर्दे लगा दें ताकि गर्मी बाहर न जाए.
2. दरवाजे और खिड़कियों की दरारें बंद करें
अगर दरवाजों और खिड़कियों में थोड़ी भी जगह रह गई हो तो वहां से ठंडी हवा अंदर आ सकती है. इसे रोकने के लिए पुराने तौलिये, कपड़े या मार्केट में मिलने वाली सीलिंग स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो सिलिकॉन सीलेंट भी लगा सकते हैं.
3. मोटे पर्दे और गलीचे का सहारा लें
सर्दियों में हल्के पर्दे की बजाय मोटे और भारी पर्दों का इस्तेमाल करें. इससे न केवल ठंडी हवा अंदर आने से रुकेगी, बल्कि कमरे में गर्मी भी बनी रहेगी. साथ ही फर्श पर कालीन या गलीचा बिछाने से ठंडक कम महसूस होती है, खासकर टाइल्स या संगमरमर वाली ज़मीन पर.
4. रसोई की गर्मी को ना जाने दें बेकार
खाना बनाते समय निकलने वाली गर्मी को घर में फैलने दें. ओवन, गैस या अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करने के बाद तुरंत किचन का दरवाज़ा बंद न करें. इससे वह गर्मी कमरे में बनेगी और हीटर की जरूरत कम होगी.
5. पौधों से पाएं गर्मी और ताज़गी
इनडोर पौधे न केवल हवा को साफ रखते हैं, बल्कि कमरे की नमी और तापमान को भी संतुलित करते हैं. कुछ खास पौधे जैसे मनी प्लांट, एलोवेरा या स्नेक प्लांट सर्दियों में हवा को स्थिर बनाए रखने में मदद करते हैं.

6. बिस्तर को बनाएं गर्म और आरामदायक
गर्म पानी की बोतल, ऊनी चादरें और मोटे कंबल सर्द रातों में बहुत सहायक होते हैं. इसके अलावा, बिस्तर में गर्म शीट बिछाने से भी गर्माहट बनी रहती है.
7. हल्की और गर्म लाइट का चयन करें
पीली या हल्की नारंगी रोशनी कमरे को गर्म और सुकूनदायक बनाती है. इस मौसम में सफेद या नीली लाइट की बजाय ऐसी वॉर्म लाइट्स का इस्तेमाल करें. मोमबत्तियों का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Leave a Reply