Huge elephant entered a supermarket in Thailand video goes viral on internet

Spread the love


सोचिए आप एक सुपरमार्केट में सामान खरीद रहे हैं, हाथ में शॉपिंग बैग है, दिमाग में डिस्काउंट चल रहा है और अचानक आपके सामने प्रकट होता है एक विशालकाय भूखा हाथी! जी हां, यह कोई जंगल सफारी या एनिमेटेड फिल्म का सीन नहीं है, बल्कि हकीकत है थाईलैंड की.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी बिना किसी डर के सुपरमार्केट में ऐसे दाखिल होता है जैसे अपने घर के फ्रिज की ओर बढ़ रहा हो. ग्राहक हक्के-बक्के रह जाते हैं, कुछ तो डर के मारे बाहर भाग खड़े होते हैं और स्टाफ तो वहां से ऐसे गायब होता है जैसे बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आते ही बच्चे. सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि लोगों को समझ ही नहीं आता कि ये हकीकत है या सपना.

सुपर मार्केट में घुसा हाथी

वीडियो थाईलैंड के एक सुपरमार्केट का बताया जा रहा है जहां अचानक जंगल का राजा नहीं, बल्कि जंगल का सबसे भारी-भरकम जानवर हाथी स्टोर में घुस आया है. हाथी को शायद भूख लगी थी या फिर उसे खाने के पैकेट्स की खुशबू ने खींच लिया, लेकिन जैसे ही वो अंदर आया, पूरे स्टोर का माहौल बदल गया. हाथी ने सूंड से एक के बाद एक पैकेट उठाने शुरू कर दिए. वो चिप्स के रैक की ओर बढ़ा, फिर बिस्किट के सेक्शन पर रुका और जैसे एक प्रोफेशनल ग्राहक सामान चुनता है, वैसे ही वो अपने हिसाब से पैकेट्स उठाता रहा और खाता रहा.


छिप गया पूरा स्टाफ

इस दौरान ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई. जो लोग अंदर थे, उन्होंने बिना बिल चुकाए ही बाहर दौड़ लगा दी. स्टाफ के कुछ लोग खुद को किसी कोने में छिपा लेते हैं, तो कुछ पीछे के दरवाजे से खिसक लेते हैं. तभी एक बहादुर शख्स, जो शायद डर के मारे हिल भी नहीं पाया, उसने मोबाइल निकाला और छिपते-छिपाते ही वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर…मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप

यूजर्स ने ले लिए मजे

वीडियो को Bangkok Community Help नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये कोई तरीका है मुफ्त में खाने का. एक और यूजर ने लिखा…यह गेट में समाया कैसे भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इससे कोई पैमेंट ले लो आकर.

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *