Ibrahim, Arhaan And Nirvaan Spots Together In Manish Malhotra Diwali Party Netizens Reacts On It – Amar Ujala Hindi News Live – इब्राहिम-अरहान, निर्वाण को एकसाथ देख फैंस को याद आए सोहेल-सैफ और अरबाज; नेटिजंस बोले

Spread the love


हर साल की तरह इस साल भी मनीष मल्होत्रा के घर दिवाली समारोह का आयोजन चर्चा का केंद्र रहा, जिसमें मनोरंजन जगत के चर्चित सितारों ने शिरकत किया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज खान के बेटे अरहान, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और सोहेल खान के बेटे निर्वाण एकसाथ पहुंचे दिखाई दे रहे हैं। इन्हें देख नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा। 

इब्राहिम, अरहान और निर्वाण ने खींचा ध्यान


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इब्राहिम अली खान, अरहान और निर्वाण को तस्वीरें खिंचवाने के लिए रेड कार्पेट पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पहले तो दोनों चचेरे भाई थोड़ा हिचकिचा रहे थे और शर्मीले लग रहे थे, लेकिन इब्राहिम ने दोनों को खींच कर फोटो खिंचाने के लिए एकसाथ खड़ा कर दिया। बात करें इनके आउटफिट्स की तो, इब्राहिम अली खान ने मैरून रंग का कुर्ता पहना था और शेरवानी को ढीले-ढाले काले पैंट और मैचिंग बूट्स के साथ पहन रखा था। वहीं अरहान सफेद कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इसके अलावा निर्वाण कुर्ते और ट्राउजर के साथ ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लुक दे रहे थे। 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया


इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा, ‘तीनों नेपो किड एक फ्रेम में।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फर्स्ट कॉपी ऑफ सैफ, सोहेल और अरबाज।’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘तीनों भाई तीनों तबाही।’



यह खबर भी पढ़ें: इस निर्देशक की सलाह पर एआर रहमान ने सीखी हिंदी,  बोले- ‘हिंदी में डब तमिल सॉन्ग सुनकर शर्म महसूस होने लगी थी’





एक नजर तीनों के माता-पिता पर


अगर अरहान खान की बात करें, तो उनके पिता अरबाज खान और मां मलाइका अरोड़ा हैं। हालांकि, अब दोनों तलाक ले चुके हैं। वहीं निर्वाण खान के माता-पिता सोहेल खान और सीमा सजदेह हैं। इनका भी तलाक हो चुका है। इसके अलावा इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं, जो कई साल पहले अलग हो गए थे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *