IND vs AUS: रवि शास्त्री की बात सुनकर हिल जाएंगे रोहित-विराट, वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सुनाई खरी-खरी

Spread the love


Last Updated:

ODI World Cup 2027 के दौरान रोहित की उम्र 40 और कोहली की 38 साल हो जाएगी. हाल ही में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारत के एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है.

ख़बरें फटाफट

शास्त्री की बात सुनकर हिल जाएंगे रो-को, बताया वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहींविराट कोहली-रोहित शास्त्री

सिडनी: रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी. मगर दोनों दिग्गजों को 2027 विश्व कप में स्क्वॉड में जगह मिलेगी या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दोनों का अगले विश्व कप में खेलना ‘फॉर्म’ (लय), फिटनेस और जज्बे पर निर्भर करता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला इन पहलुओं की एक अहम परीक्षा होगी.

भारत के 2017 से 2021 तक कोच रहे 63 साल के शास्त्री ने कहा कि इन दोनों दिग्गजों को अपनी जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करना होगा.

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक शास्त्री ने ‘काया स्पोर्ट्स’ के ‘समर ऑफ क्रिकेट लॉन्च इवेंट’ में कहा, ‘इसीलिए वे यहां हैं (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेल रहे हैं).’ उन्होंने कहा, ‘वे इस टीम टीम संयोजन का हिस्सा हैं. यह उनकी फिटनेस, जज्बे और जाहिर है फॉर्म पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि उनके प्रदर्शन के आकलन के लिए यह श्रृंखला बहुत महत्वपूर्ण है. इस श्रृंखला के आखिर में उन्हें खुद भी पता चल जाएगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और फिर फैसला उनका होगा.’

रोहित और कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में खेलते है. यह देखना बाकी है कि क्या वे भारत की दीर्घकालिक योजनाओं में फिट बैठते हैं, क्योंकि अगला वनडे विश्व कप अभी दो साल दूर है.

रोहित और कोहली फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. भारत इसका विजेता बना था.

रोहित इसके फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए थे जबकि कोहली पूरे टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल थे.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब बात बड़े मैचों की आती है, तो अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. हमने इसे चैंपियंस ट्रॉफी में देखा है. बड़े मैच आते हैं, तो बड़े खिलाड़ी ही आगे आते हैं.’

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

शास्त्री की बात सुनकर हिल जाएंगे रो-को, बताया वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *