Last Updated:
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है. इससे पहले कंगारू कप्तान का बड़ा बयान आया है.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन वनडे मैच के लिए भारत की मेजबानी करेगा, जिसके बाद पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी. मिचेल मार्श 50 ओवर के नियमित कप्तान और पीठ की चोट से उबर रहे पैट कमिंस की अनुपस्थिति में टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम की भी कप्तानी करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श का मानना है कि विश्व की नंबर एक टीम भारत से मुकाबला इस साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू ने मार्श के हवाले से कहा:
हमारे सभी खिलाड़ी एशेज के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सभी को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है. हमारे बीच शानदार प्रतिद्वंद्विता है और एक टीम के तौर पर हम उनके लिए बहुत सम्मान रखते हैं. मुझे लगता है कि एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ खेलने का यह बिल्कुल सही समय है. यह बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है.
एकदिवसीय श्रृंखला में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी होगी. दोनों आखिरी बार फरवरी में भारत की तरफ से खेले थे. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का दूसरा और तीसरा वनडे मैच 23 और 25 अक्टूबर को क्रमशः एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Leave a Reply