Last Updated:
India vs West Indies Day-4 Highlights: शुभमन गिल एंड कंपनी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि फॉलोऑन पर वेस्टइंडीज को खिलाने के बाद उन्हें इस मुकाबले में 5वें दिन तक खेलना पड़ेगा. दिल्ली टेस्ट में विंडीज की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम की पार्टी खराब कर दी. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी निकलना है.

दिवाली का वक्त है और हर कोई प्लेयर ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता है. टीम इंडिया के प्लेयर्स का इरादा आज यानी मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज को हराकर अपने घर लौटने का था ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकलने से पहले एक दो एक्स्ट्रा दिन परिवार के साथ बिता सकें. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. शुभमन गिल एंड कंपनी की पार्टी विंडीज के बल्लेबाजों ने खराब कर दी है. भारत को मैच जीतने के लिए अभी भी 58 रन की दरकार है. अब मंगलवार को ही दिल्ली टेस्ट जीतकर भारत की टीम घर लौट पाएगी.
भारत ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ली. इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमजोरी खुलकर सामने आ गई. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने तीन-तीन, मोहम्मद सिराज ने दो तथा रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया. छोटे लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहली पारी में 175 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल (08) का विकेट जल्दी गंवा दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जोमेल वारिकन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर आसान कैच दिया.
इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 25) और आर साईं सुदर्शन (नाबाद 30) ने कोई झटका नहीं लगने दिया जिससे भारत ने एक और बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी. इससे पहले वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 173 रन से आगे बढ़ाई. उसके लिए इस मैच में सांत्वना वाली बात यह रही कि उसकी तरफ से दो शतक लगे और उसने भारत को दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के अलावा मैच को पांचवें दिन तक खींचा.
भारतीय गेंदबाजी इकाई इस तथ्य से उत्साहित हो सकती है कि उसने सभी 20 विकेट लिए, जबकि परिस्थितियां स्पिन या तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल नहीं थीं. अगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज संघर्ष कर पाए तो उसका श्रेय फिरोजशाह कोटला की पिच को जाता है जिससे गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी. उसके बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों से विकेट गवाएं.
एक समय खेल इतना नीरस हो गया था कि प्रसारणकर्ता भी मैदान पर खेले जा रहे खेल का विश्लेषण करने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे थे और इसके बजाय उन्होंने अपने विश्लेषकों से कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले एकदिवसीय श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करें, जिसमें सभी की निगाहें दो अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी हैं, जिनका एकदिवसीय भविष्य संदेह के घेरे में है.
सुबह कैम्पबेल ने जडेजा की गेंद पर काउ कॉर्नर पर स्लॉग स्वीप से छक्का लगाकर 25वें टेस्ट मैच में अपना पहला शतक पूरा किया. इसके बाद वह गलत शॉट का चयन करके पवेलियन लौटे. ऐसी पिच पर जहां बाएं हाथ के स्पिनरों की अधिकांश गेंदें लेग-मिडिल लाइन पर डाली जा रही थीं, कैम्पबेल ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया और डीआरएस ने उन्हें पगबाधा करार दे दिया.
कैंपबेल का आउट होना भी ज़्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि कप्तान रोस्टन चेज़ (40) और होप चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी के दौरान सहज दिखे. भारत ने जब नई गेंद ली तो उसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कलई खुल गई. सिराज ने होप की पारी का अंत किया जबकि कुलदीप ने भी जल्दी-जल्दी तीन विकेट लिए. इनमें चेज़ का विकेट भी शामिल था. चेज के आउट होने के साथ ही वेस्टइंडीज़ की हार लगभग तय हो गई.
(भाषा के इनपुट के साथ)

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Leave a Reply