09:36 AM, 13-Oct-2025
IND vs WI Test Match Live: चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम दो विकेट पर 173 रन से आगे खेल रही है। भारत ने स्पिनर से शुरुआत कराई। जडेजा को गेंद थमाई गई। फिलहाल जॉन कैंपबेल 90 रन और शाई होप 67 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:51 AM, 13-Oct-2025
IND vs WI Test Match Live: तीसरे दिन क्या हुआ?
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का अंत हो चुका है। वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए दो विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। टीम अब भी भारत से 97 रन पीछे है। इस टेस्ट या यूं कहें इस सीरीज में पहली बार वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने दम दिखाया है। 35 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद जॉन कैंपबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 207 गेंद में 138 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है। कैंपबेल 87 और होप 66 रन बनाकर नाबाद हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हुए, जबकि एलिक एथनाजे सात रन बनाकर सुंदर का शिकार बने।
08:51 AM, 13-Oct-2025
IND vs WI Test Match Live: होप-कैंपबेल की शानदार बल्लेबाजी
भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 518 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। उन्हें फॉलोऑन बचाने के लिए 319 रन बनाने थे, लेकिन टीम 71 रन पीछे रह गई थी। भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली और टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिलाया। हालांकि, तीसरे सत्र में होप और कैंपबेल ने गजब का जज्बा दिखाया और अटैकिंग क्रिकेट खेली। साथ ही विकेट नहीं गिरने दिया। कैंपबेल ने अब तक नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं, जबकि होप ने आठ चौके और दो छक्के लगाए हैं।
08:50 AM, 13-Oct-2025
IND vs WI Test Match Live: रिकॉर्ड्स
- कैंपबेल और होप 2016 के बाद भारत के खिलाफ किसी टेस्ट में पूरे एक सत्र तक क्रीज पर टिके रहने वाली पहली वेस्टइंडीज जोड़ी बन गई है। इससे पहले साल 2016 में किंग्सटन टेस्ट में चेज और होल्डर ने पांचवें दिन के आखिरी सत्र में 19 ओवर खेलकर मैच ड्रॉ कराया था।
- यह पिछले छह टेस्ट में पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच को चौथे दिन तक खींचा है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2013 में और 2018 में भारत का दौरा किया था। तब भी दो-दो टेस्ट खेले गए थे, जो तीन दिन में ही समाप्त हो गए थे। पिछली बार भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट मैच चौथे दिन तक साल 2011 में गया था। तब वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच मुकाबला पांचवें दिन तक गया था और ड्रॉ रहा था।
08:50 AM, 13-Oct-2025
IND vs WI Test Match Live: वेस्टइंडीज की पहली पारी
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज की टीम ने रविवार को चार विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और 108 रन बनाने में बाकी के छह विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां फाइव विकेट हॉल रहा।
रविवार को वेस्टइंडीज को शुरुआती तीन झटके कुलदीप ने ही दिए। उन्होंने शाई होप (36), तेविन इमलाक (21) और जस्टिन ग्रीव्स (17) को पवेलियन भेजा। इसके बाद सिराज ने जोमेल वारिकन को क्लीन बोल्ड किया। वारिकन एक रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने खेरी पियरे को बोल्ड किया। पियरे 23 रन बना सके। आखिर में कुलदीप ने जेडन सील्स (13) को एल्बीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज की पारी 81.5 ओवर में 248 रन पर समेट दिया।
एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले जॉन कैंपबेल 10 रन, तेजनारायण चंद्रपॉल 34 रन और एलिक एथनाजे 41 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान रोस्टन चेज खाता नहीं खोल सके थे। भारत की ओर से कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके, जबकि बुमराह और सिराज को एक-एक विकेट मिला।
08:49 AM, 13-Oct-2025
IND vs WI Test Match Live: भारत ने पारी घोषित की
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक लगाया। गिल 129 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने जैसे ही ध्रुव जुरेल के रूप में पांचवां विकेट गंवाया, टीम ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी ने बनाए जो 175 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन यशस्वी और गिल के बीच तालमेल सही नहीं बैठ पाने के कारण जायसवाल रन आउट हो गए और दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इसके बाद गिल ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। नीतीश अर्धशतक नहीं लगा सके और 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने गियर बदला और तेजी से खेलना शुरू किया। उन्होंने दूसरे सत्र में करियर का 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। जुरेल भी अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन 44 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, केएल राहुल ने 38 और साई सुदर्शन ने 87 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए, जबकि रोस्टन चेज को एक विकेट मिला।
08:45 AM, 13-Oct-2025
IND vs WI Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू, पारी की हार टालने के लिए विंडीज को 90+ रन की जरूरत
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में जारी टेस्ट का आज चौथा दिन है। वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए 97 और रन की जरूरत है, जबकि भारतीय टीम इसके अंदर आठ विकेट चटकाना चाहेगी। भारत ने अपनी पहली पारी में 518/5 रन बनाए थे और पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 173 रन बना लिए हैं।
Leave a Reply