विशाखापत्तनम: वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद अब भारतीय महिला टीम का सेमीफाइनल का सफर मुश्किल नजर आ रहा है. बीती रात ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न सिर्फ तीन विकेट से जीत हासिल की बल्कि भारतीय टीम का मनोबल भी तोड़ दिया.
हरमनप्रीत कौर ने हार का ठिकरा खराब लोअर ऑर्डर बैटिंग पर फोड़ा. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा:
जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम 30-40 रन और जोड़ सकते थे. हमने आखिरी छह ओवरों में रन गंवाए और इसका हमें नुकसान हुआ. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन आखिरी छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने का हमें नुकसान हुआ.
दरअसल, मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (80) और प्रतीका रावल (75) ने पहले विकेट के लिए 155 रन की शानदार पार्टनरशिप की थी. सात ओवर शेष रहते 4 विकेट पर 294 रन बनाकर भारत 350 का आंकड़ा पार करने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन सात ओवर में मात्र 36 रन पर उसने अपने आखिरी छह विकेट गंवा दिए. एनाबेल सदरलैंड ने भारतीय निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया और अपना पहला पांच विकेट (9.5 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट) हासिल किया.
हरमन ने कहा सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उनकी बदौलत हम 300 रन बना पा रहे हैं. हरमनप्रीत ने कहा:
आखिरी पांच ओवरों में हमें नुकसान हुआ. पिछले तीन मैचों में हम बीच के ओवरों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. हमारे निचले क्रम ने जिम्मेदारी ली. आज पहले 40 ओवर अच्छे रहे. यह महत्वपूर्ण है कि हम कैसे वापसी करते हैं, ऐसी चीजें होती रहती हैं.
भारत की अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने की पांच गेंदबाजों वाली रणनीति एक बार फिर उल्टी पड़ गई क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दबदबे के बीच वे कोई खास कमाल नहीं कर पाए. पांच गेंदबाजों वाली रणनीति पर चर्चा करेंगे. हरमन ने कहा, ‘हम बैठकर चर्चा करेंगे. इस संयोजन ने हमें सफलता दिलाई है. दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
केवल श्री चरणी (3/41) ही गेंद से चमकीं क्योंकि आराम महंगा साबित हुआ, कप्तान हरमन ने श्री चरणी की तारीफ की, ‘वह शानदार रही हैं. आज भी उन्होंने बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी की. यहां तक कि जब हीली बल्लेबाजी कर रही थीं, तब भी वह आसानी से कुछ नहीं दे रही थीं. हमें उनसे सफलता दिलाने की बहुत उम्मीद है.’
Leave a Reply