India ka free jhola became luxury in us worth rupees 4100 goes viral

Spread the love


Trending News: अपने यहां तो झोला क्या चीज है, ये तो हर घर की शान है. सब्जी लानी हो, किराना उठाना हो, स्टेशन जाना हो या मामा के यहां पिकनिक. झोला हर मौके पर साथ रहता है. कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे मां ने सबसे ज्यादा भरोसा ही झोले पर किया हो. बाजार जाओ तो दुकानदार कहते हैं, “भैया ले लो, झोला फ्री है.” और हम बड़े शान से उठा लेते हैं. न साइज का टेंशन, न स्टाइल का. काम का सच्चा साथी. लेकिन आजकल की नई जनरेशन है ना, उनको झोला हाथ में लेना ‘फैशन क्राइम’ लगता है. उन्हें लगता है कि झोला लेकर घूमना मतलब “कूल” नहीं रह गया. और फिर शुरू होती है झोले वाली मिमिक्री. रील्स बनती हैं, मीम्स वायरल होते हैं और झोला बन जाता है मजाक का कैरेक्टर.

अमेरिका में हजारों रुपये का मिल रहा भारतीय थैला!

मगर जनाब, अब सीना ठोक के बोलिए झोले की जय, क्योंकि जिस झोले को आप इग्नोर कर रहे हो, उसी को अमेरिका वाले सिर आंखों पर बैठा रहे हैं. जी हां, अमेरिका में लोग इस देसी झोले को स्टाइल स्टेटमेंट मानकर खरीद रहे हैं और वो भी सैकड़ों डॉलर में. वहां ये झोले कोई मुफ्त का सामान नहीं. ये है “इको-फ्रेंडली ट्रेंड.” भारत में जो झोला मुफ्त मिलता है, अमेरिका में वही ‘हैंडल विद केयर’ टाइप बुटीक में लटकाया जाता है.

उनके लिए ये सिर्फ थैला नहीं, लाइफस्टाइल आइटम है. नाम दे दिया — “Organic Tote Bag”! और कीमत? इतनी कि सुनकर आपका सब्जीवाला भी गश खा जाए. सुनने में थोड़ा मजाक लगेगा लेकिन बात पूरी सच्ची है .अमेरिका के एक नामी लग्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम पर वही देसी झोला बिक रहा है और कीमत सुनकर तो भारतीयों की हंसी छूट रही है. 48 डॉलर. यानी अपने हिसाब से करीब 4100 रुपये.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

क्या अमेरिका बनेगा रे तू, बोले यूजर्स

सोशल मीडिया पर इसी थेले का एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक ऑनलाइन स्टोर पर इसकी कीमत बताई गई है. कीमत जानने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हमारे यहां 50 रुपये में इससे दोगुनी साइज का मिल जाता है. एक और यूजर ने लिखा…यहां अमेरिका भारत से काफी पीछे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या अमेरिका बनेगा रे तू, एक थैला खुद से बना नहीं सकते.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते…एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *