{“_id”:”683aa02dde4cd2fb410f8115″,”slug”:”ipl-2025-mi-vs-pbks-qualifier-2-mumbai-indians-comeback-finals-scenarios-2016-srh-record-2025-05-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: क्या मुंबई की टीम कर पाएगी हैदराबाद जैसा कमाल? 2016 जैसा बन रहा संयोग, सामने पंजाब-आरसीबी की चुनौती”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
मुंबई की टीम – फोटो : PTI
विस्तार
आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है और दो मैच भी खेले जा चुके हैं। अब आखिरी दो मुकाबले बचे हैं और मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद जैसा कमाल करने का मौका है। साल 2016 की तरह फिर से संयोग बन रहे हैं। तब यानी नौ साल पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर खेली थी और फिर टीम ने खिताब जीता था। एसआरएच की टीम आईपीएल में इकलौती टीम है जिसने एलिमिनेटर खेलते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। उसने एलिमिनेटर, क्वालिफायर-दो और फाइनल तीनों मुकाबले जीते थे। खास बात तो यह है कि 2016 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ही फाइनल में थी और क्वालिफायर एक जीतकर सीधे फाइनल में पहुंची थी। वहीं, इस सीजन मुंबई के सामने सनराइजर्स जैसा कमाल दिखाने के लिए पंजाब और आरसीबी की चुनौती है।
Leave a Reply