IRCTC Tour Package: सिर्फ 37,500 रुपये में घूमिए राजस्थान, आईआरसीटीसी लेकर आया 10 दिनों का खास पैकेज – irctc tour package in just rs 37500 of rajsthan udaipur ranakpur jodhpur jaisalmer junagarh bikaner jaipur pushkar package cost include hotels flight

Spread the love


Last Updated:

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों के लिए राजस्थान घूमने का टूर पैकेज लेकर आया है. 9 रातों और 10 दिनों का यह हवाई टूर पैकेज 24 जनवरी, 2023 से शुरू होगा. आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.

सिर्फ 37,500 रुपये में घूमिए राजस्थान, IRCTC लेकर आया 10 दिनों का खास पैकज

सर्दियों में राजस्थान घूमने के लिए बेस्ट सीजन माना जाता है. (फोटो- मनीकंट्रोल)

भोपाल. आप अगर अपने परिवार के साथ जनवरी में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक जबरदस्त मौका लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आपको जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, रणकपुर, जूनागढ़, बीकानेर और जैसलमेर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत भोपाल से होगी.

ये एयर टूर पैकेज 24 जनवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल (Royal Rajasthan Ex Bhopal) रखा हुआ है. ये पैकेज 9 रात और 10 दिन का है. आईआरसीटीसी ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *