Israel Fire Viral Video Social Media Users praying for rain of petrol over Isral fire

Spread the love


Israel Fire: गाजा में कुछ महीने पहले भीषण जंग लड़ चुके इजराइल के सामने एक और संकट आ खड़ा हुआ है. इजराइल सदी की सबसे बड़ी आग का सामना कर रहा है. यहां के जंगलों में आग तेजी से फैलती जा रही है और कई मकान इसकी चपेट में आ गए हैं, जिस कारण लोगों को अपने मकान छोड़कर भागना पड़ा है. बेकाबू आग को देखते हुए इजराइल की नेतन्याहू सरकार ने राष्ट्रीय आपातकल की घोषणा तक कर दी है. 

इजराइल में फैली इस आग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन लपटों के बीच फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, आग के कारण हजारों मकान और गाड़ियां भी खाक हो चुकी हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जंगलों में लगी आग विकराल होती जा रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग इन वीडियो को शेयर कर रहे हैं. यूजर्स ने इस आग को हमास और फिलिस्तीन के खिलाफ इजराइल की जंग से जोड़ दिया है और तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

हेलीकॉप्टर से बुझाई जा रही आग

इजराइल के जंगलों में लगी आग इतनी विकराल हो चुकी हैं कि येरूशलम से करीब 19 मील पश्चिम में लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहीं, एक टेलीवीजन नेटवर्क को अपना प्रसारण भी बंद करना पड़ा है. कहा जा रहा कि यहां चल रही रेतीली हवाओं की वजह से आग और भड़क रही है और तेजी से फैल रही है. इस बीच इजराइल ने आग पर काबू पाने के लिए सेना को उतारा है. वायरल वीडियो में सेना के हेलीकॉप्टर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, हालांकि, विकराल आग के आगे सारे प्रयास फीके साबित हो रहे हैं. 

यूजर्स कर रहे अलग-अलग कमेंट्स

इजराइल के जंगलों में भड़की आग के वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अलग-अलग कैप्शन के साथ अपलोड किए हैं, जिसमें यूजर्स दो धड़ों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा लाखों लोग प्रभावित हैं, शहर खाली करवाए जा रहे हैं और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, कृपया इजराइल के लिए प्रार्थना करें. एक यूजर ने लिखा रेत का तूफान, जंगलों में लगी आग, ये वो जख्म तो नहीं भर जाएगा जो फिलिस्तीन के मासूम बच्चों को इजराइल ने दिया है. अल्लाह करे उस जख्म का अहसास इनको भी हो. एक यूजर ने लिखा, कोई ताकत काम नहीं आ रही है, अल्लाह इनको भी उसी तरह तड़पाना जैसे इन्होंने फिलिस्तीन के लोगों को तड़पाया ओर मारा है. एक अन्य यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, इजराइल पहला देश होगा जो बिना लड़े तबाह हो जाएगा. एक यूजर ने लिखा इजराइल में हमें जहन्नुम की आग दिखाई दे रही है, जिस पर अभी तक कोई काबू नहीं पाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: हानिया को पानी भेजने से लेकर सेना और पुलिस में झड़प तक, पाकिस्तान से वायरल हुए ये मजेदार वीडियो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *