Kanpur University: कानपुर की इप्सिता ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक.

Spread the love


Last Updated:

Kanpur News In Hindi: कानपुर की इप्सिता ने 8वीं एलीट विमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए चयनित हुईं. उनकी सफलता से विश्वविद्यालय और परिवार गर्वित हैं.

Kanpur: कांस्य पदक जीतकर इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए चुनी गईं इप्सिता

इप्सीता

हाइलाइट्स

  • इप्सिता ने नेशनल बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता.
  • इप्सिता का चयन इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए हुआ.
  • परिवार और विश्वविद्यालय में खुशी की लहर.

Kanpur University: कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की छात्रा इप्सिता ने फिर से अपने हुनर और मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है. इप्सिता ने 20 से 27 मार्च 2025 तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित 8वीं एलीट विमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. अब इप्सिता का चयन इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए हुआ है, जो कानपुर विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है. इस प्रतियोगिता में देशभर से कई बेहतरीन महिला मुक्केबाज़ शामिल हुई थीं. इप्सिता ने अपने दमदार पंच और तेज़ तकनीक से सबका ध्यान आकर्षित किया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब उनका चयन भारत सरकार की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के अंतर्गत इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए किया गया है. यह कोचिंग कैंप 28 अप्रैल से 18 मई 2025 तक एनएसएनआईएस, पटियाला में आयोजित होगा.

कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा है
इप्सिता वर्तमान में सीएसजेएम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में बी.पी.एड कोर्स की छात्रा हैं. उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत विश्वविद्यालय में प्रवेश मिला था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने इप्सिता को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इप्सिता की मेहनत, लगन और समर्पण से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. कुलपति ने आगे कहा कि इप्सिता ने साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास सच्चे हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती. उन्होंने उम्मीद जताई कि इप्सिता भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगी.

परिवार में खुशी की लहर
इप्सिता की सफलता से उनके परिवार, शिक्षकों और दोस्तों में भी खुशी की लहर है. उनके कोच ने बताया कि इप्सिता शुरुआत से ही बहुत मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कहा कि इप्सिता में वह सारी खूबियां हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ में होनी चाहिए.

लड़कियां भी किसी से कम नहीं
बॉक्सिंग जैसे कठिन खेल में इप्सिता की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने दिखा दिया है कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं. वह कठिन मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर ऊंचाइयों को छू सकती हैं. उत्तर प्रदेश के खेल जगत के लिए भी इप्सिता की यह जीत एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उम्मीद है कि वह आने वाले समय में और भी बड़े मंचों पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी और देश का गौरव बढ़ाएंगी.

homesports

Kanpur: कांस्य पदक जीतकर इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए चुनी गईं इप्सिता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *