KBC जूनियर: इशित भट्ट को ट्रोल किया गया, चिन्मयी श्रीपदा ने दिया साथ

Spread the love


Last Updated:

KBC जूनियर में इशित भट्ट के अमिताभ बच्चन संग व्यवहार पर सोशल मीडिया बंट गया है. बीते दिन क्लास 5 के इस बच्चे के काफी ट्रोल किया गया. एक्स पर इस छोटे से बच्चे को लोगों ने काफी बुरा भला कहा जिसके बीच सिंगर चिन्मयी ने सामने आकर उसका सपोर्ट किया. चिन्मयी ने छोटे से बच्चे को ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई.

ख़बरें फटाफट

अमिताभ बच्चन से बदतमीजी करने वाले बच्चे के सपोर्ट में आईं सिंगरऑनलाइन ट्रोलिंग के बीच सिंगर ने बच्चे का सपोर्ट किया.

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के खास सेगमेंट ‘KBC जूनियर’ में हॉट सीट पर क्लास 5 का बच्चा इशित भट्ट विराजमान था. इशित भट्ट का शो से एक क्लिप काफी वायरल हुआ जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ थोड़ा सा अजीब व्यवहार करते दिखते है. आमतौर पर भारत में बच्चों को बड़ों का आदर करते देखा जाता है, तो ऐसे में इशित का व्यवहार लोगों को ना गंवारा रहा और बस फिर क्या था लोगों ने इस छोटे से बच्चे को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

कुछ ही समय में मामले ने तूल पकड़ा और लोग इशित भट्ट को जमकर ट्रोल करने लगे. अब ऐसे में सिंगर चिन्मयी श्रीपदा इस बच्चे के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने क्लास 5 के बच्चे का सपोर्ट करते हुए एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि लोगों का इस बच्चे को इस कदर ट्रोल करना हमारे समाज और सोसाइटी के बारे में काफी कुछ कहता है.

चिन्मयी ने ट्रोल्स को दिया जवाब

चिन्मयी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक एडल्ट ये ट्वीट डाल रहा है कि इस वक्त सबसे ज्यादा लोग इस बच्चे से नफरत कर रहे हैं. एक्स पर लोगों का ग्रुप है जो सबसे आलसी, गंदे मुंह वाले, अपमानजनक है; जब खांसी की दवाई के कारण बच्चे मरे, तब इनमें से किसी ने कुछ नहीं कहा’.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *