Khan Sir marriage What things Khan Sir take in dowry after marriage video goes viral

Spread the love


सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के जमाने में खान सर ऐसी शख्सियत हैं, वायरल होने के लिए जिनका नाम ही काफी है. उनकी एक रील लाखों में लाइक और व्यूज तो कमाती ही है और खान सर ने कहीं वीडियो जारी किर दिया तो पूछो ही मत. इंडिया के फेमस टीचर खान सर ने हाल ही में शादी रचा ली है. यह शादी इतनी गुपचुप थी कि किसी को कानोंकान खबर ही नहीं मिली और शादी के बाद खान सर ने सबसे पहले यह बात अपने स्टूडेंट्स के साथ ही साझा की. 

अब खान सर का एक वीडियो और वायरल हो रहा है. यह वीडियो शादी के बाद का है, जिसमें खान सर अपने स्टूडेंट्स को शादी के जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं. इस दौरान एक बच्चे ने पूछ ही लिया- सर, दहेज लिए या नहीं? खान सर ने इस सवाल के बाद जो जवाब दिया है, वो वायरल हो गया. 

दहेज में क्या-क्या मिला, खान सर ने खुद बताया

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी क्लास में हैं और अपनी शादी को लेकर बात कर रहे हैं. इस दौरान किसी छात्र ने उनसे दहेज के बारे में पूछा, जिसके बाद खान सर के जवाब ने सब को हैरान कर दिया. खान सर ने छात्रों को बताया कि उन्होंने दहेज में पांच चीजें ली हैं और ये सभी चीजें पुरानी परंपरा से संबंधित हैं. खान सर ने बताया कि उन्होंने मिट्टी की सुराही, मिट्टी का घड़ा, हाथ से डुलाने वाला पंखा (बेना), जानमाज और कुरान शरीफ दहेज में लिया है. 


यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

खान सर का यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आज कितनो को पता चला कि खान सर मुस्लिम हैं और एक महान टीचर के रूप में जाने जाते हैं. एक यूजर ने लिखा, सर हिंदू हैं, मुस्लिम हैं ये सब छोड़ के वह एक ज्ञानी हैं जो दूसरों को ज्ञान प्रदान कर रहे हैं. इस से ज्यादा एक शिक्षक के पास कुछ नहीं होता. 

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *