Khesari Lal actress Akanksha Puri spoke openly about marriage know what she said | पार्टनर ढूंढते-ढूंढते तंग हुईं खेसारी लाल की हीरोइन, बोलीं

Spread the love


Akanksha Puri On Marriage: टीवी में नाम कमाने के बाद आकांक्षा पुरी ने कुछ वक्त पहले भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. जहां उन्होंने खेसारी लाल समेत कई स्टार्स संग हिट सॉन्ग दिए. इसके बाद से वो लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस अपनी शादी और पार्टनर में होने वाली क्वालिटी को लेकर खुलकर बात करती दिखी. जानिए उन्होंने क्या कहा.

आकांक्षा पुरी ने बताई पार्टनर की क्वालिटी

आकांक्षा पुरी 36 साल की हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. वहीं हाल में फिल्मीज्ञान से एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझसे अक्सर दोस्त बोलते हैं वो लड़का तुम्हारे बारे में पूछ रहा था. लेकिन मुझे तो कोई मिलता ही नहीं है, वो मिलने से पहले ही खुद को सेल्फ रिजेक्ट कर देते हैं. तो ऐसा मत करो. मुझे मौका तो दो..’


मैं चूहे नहीं, शेर की तलाश कर रही हूं

आकांक्षा ने आगे कहा कि, ‘मैं ऐसे लड़के की तलाश में हूं, जो डटकर मेरे साथ खड़ा रहे और डंके की चोट पर बोले कि वो मेरे साथ है. मुझे गीदड़, चूहे और खरगोश मिल रहे हैं. लेकिन मुझे शेर चाहिए..जो मेरा हाथ थामकर कहे कि आकांक्षा मेरी हैं.’ वहीं इससे पहले एक्ट्रेस एग्स फ्रीज करवाने को लेकर चर्चा में थी.

आकांक्षा ने सालों पहले करवाए थे एग्स फ्रिज

एक्ट्रेस ने बताया था कि, एग्ज फ्रीज करवाने में उनकी मां ने उन्हें सपोर्ट किया था. मैंने ये काम बहुत सालों पहले ही कर दिया था. लेकिन मैं जजमेंट के डर से किसी को बताती नहीं थी. बता दें कि कुछ ही वक्त में आकांक्षा भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अक्सर वो खेसारी के साथ जिम में वर्कआउट करती भी दिखाई देती हैं.

ये भी पढ़ें –

57 साल की उम्र में पिता बनेंगे अरबाज खान, वाइफ शूरा ने पहली बार डेनिम शॉर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *